Northeast Election Results 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (02 मार्च) की दोपहर तक सभी के सामने होंगे. इन तीनों राज्यों में नेशनल पार्टी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव के मैदान में है और एग्जिट पोल के जो नतीजे दिखाए गए हैं वो कांग्रेस के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आए. आने वाले नतीजे, एग्जिट पोल और जनता के सही नतीजों में अंतर भी बता देगा.
वहीं, मतगणना से ठीक पहले कांग्रेस ने भंवर जितेंद्र सिंह और मुकुल वासनिक को त्रिपुरा के लिए रवाना किया है. त्रिपुरा में कांग्रेस को सत्ता विरोधी माहौल और सीपीएम गठबंधन से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि. त्रिपुरा में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व प्रचार करने नहीं पहुंचा था. त्रिपुरा में CPM के साथ गठबंधन में कांग्रेस को केवल 13 सीटें मिली. पिछले चुनाव में खाता नहीं खुला था. साल भर पहले हुए उपचुनाव में एक सीट पर जीत मिली थी.
मेघालय में कांग्रेस
वहीं, मेघालय में भी कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पार्टी नेतृत्व ने नारायण सामी को मेघालय भेजा है. कांग्रेस ने मेघालय की सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. पिछली बार करीब 21 सीटें जीती थीं लेकिन सभी विधायक पार्टी छोड़ गए. इस बार नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, करीब 5 सीट पर कांग्रेस जीत की उम्मीद लगाए बैठी है. यहां राहुल गांधी ने एक सभा की थी.
नगालैंड में कांग्रेस
नागालैंड में कांग्रेस केवल 27 सीटों पर लड़ी. पिछली बार खाता नहीं खुल पाया, इस बार भी उम्मीद नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक सभा की थी. हालांकि, नतीजे तय करेंगे कि पार्टी कितनी सीटें जीतेगी. मुकुल वासनिक पहले से पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक हैं. वहीं, त्रिपुरा और नागालैंड के प्रभारी अजय कुमार और मेघालय के प्रभारी मनीष चतरथ भी अपने राज्यों में नजर बनाए हुए हैं.