Election 2023 Winners List Live: मेघालय की नर्तियांग सीट एनपीपी ने जीती, नगालैंड की त्युएनसांग सीट पर बीजेपी का कब्जा, जानें टॉप कैंडिटेट का हाल
Election Results 2023 Winners List Live: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. प्रत्याशियों की जीत के नतीजे थोड़ी देर में आने लगेंगे.
LIVE
Background
Tripura-Meghalaya-Nagaland Elections Results 2023 Winners: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में गुरुवार यानी 2 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. तीन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला कुछ ही देर में आ जाएगा. तीनों राज्यों में रुझान आने शुरू हो गए हैं.
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोट डाले गए थे. त्रिपुरा में एक ही चरण में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 88 प्रतिशत वोट डाला गया था. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा पार्टी के बीच है. चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं.
नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में 60 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन 59 सीटों पर ही चुनाव कराया गया था. अकुलुतो सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. राज्य में 2 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नगालैंड विधानसभा चुनाव में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान शांतिपूर्ण रहा था. यहां बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन और नगा पीपल्स फ्रंट के बीच मुख्य मुकाबला है.
मेघालय में 60 विधानसभा सीटे हैं लेकिन नगालैंड की तरह ही यहां भी 59 सीटों पर ही 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में एक प्रत्याशी का निधन हो गया जिसके चलते एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया. 59 सीटों पर मतगणना जारी है. यहां बीजेपी ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा है. वहीं, टीएमसी ने मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में चुनाव मैदान में उतरी है.
मेघालय की 59 में से 52 सीटों के परिणाम घोषित
चुनाव आयोग ने मेघालय की 59 में से 52 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां नेशनल पीपल्स पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, वहीं एनपीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा टीएमसी 4, बीजेपी 2, हिल स्टेट पार्टी 2, निर्दलीय 2, कांग्रेस 5, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट 2, यूडीपी 11, वायस ऑफ पीपुल्स पार्टी के खाते में 4 सीटें आई हैं. टीएमसी और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं.
नगालैंड की 60 में से 55 सीटों के परिणाम घोषित
चुनाव आयोग ने नगालैंड की 60 में से 55 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, यहां एनडीपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एनडीपीपी 23 सीटें जीत चुकी है जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी के खाते में 12 सीटें आई हैं. इसके अलावा निर्दलीय 4, एलजेपी (रामविलास) 2, नागा पीपल्स फ्रंट 2, नेशनल पीपल्स पार्टी 5, एनसीपी 5, आरपीआई (अठावले) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एनडीपीपी 2, एनसीपी 2 और एक सीट पर जेडीयू आगे चल रही है.
त्रिपुरा की 60 से 58 सीटों के परिणाम घोषित
चुनाव आयोग ने त्रिपुरा की 60 से 52 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें बीजेपी 30 सीटों पर जीत गई है और 2 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा टिपरा मोथा ने 13 सीटें जीत ली हैं, सीपीआईएम को 11 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के खाते में 3 सीटें आई हैं और इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा 1 सीट पर जीतने में कामयाब रही.
कांग्रेस नगालैंड के अध्यक्ष 'के थेरी' की हार
बीजेपी के तोविहोतो अयेमी ने कांग्रेस नगालैंड के अध्यक्ष के थेरी को 6959 वोटों से हरा दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार अबतक 60 में से 48 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं.
महज 7 वोटों के अंतर से जीते एनडीपीपी उम्मीदवार
एनडीपीपी के सलहौतुओनुओ क्रूस ने निर्दलीय उम्मीदवार केनेइझाखो नाख्रो को महज 7 वोटों के अंतर से हराया.