Election 2023 Winners List Live: मेघालय की नर्तियांग सीट एनपीपी ने जीती, नगालैंड की त्युएनसांग सीट पर बीजेपी का कब्जा, जानें टॉप कैंडिटेट का हाल

Election Results 2023 Winners List Live: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. प्रत्याशियों की जीत के नतीजे थोड़ी देर में आने लगेंगे.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2023 05:46 PM
मेघालय की 59 में से 52 सीटों के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग ने मेघालय की 59 में से 52 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां नेशनल पीपल्स पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, वहीं एनपीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा टीएमसी 4, बीजेपी 2, हिल स्टेट पार्टी 2, निर्दलीय 2, कांग्रेस 5,  नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट 2, यूडीपी 11, वायस ऑफ पीपुल्स पार्टी के खाते में 4 सीटें आई हैं. टीएमसी और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं. 

नगालैंड की 60 में से 55 सीटों के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग ने नगालैंड की 60 में से 55 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, यहां एनडीपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एनडीपीपी 23 सीटें जीत चुकी है जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी के खाते में 12 सीटें आई हैं. इसके अलावा निर्दलीय 4, एलजेपी (रामविलास) 2, नागा पीपल्स फ्रंट 2, नेशनल पीपल्स पार्टी 5, एनसीपी 5, आरपीआई (अठावले) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एनडीपीपी 2, एनसीपी 2 और एक सीट पर जेडीयू आगे चल रही है. 

त्रिपुरा की 60 से 58 सीटों के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा की 60 से 52 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें बीजेपी 30 सीटों पर जीत गई है और 2 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा टिपरा मोथा ने 13 सीटें जीत ली हैं, सीपीआईएम को 11 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के खाते में 3 सीटें आई हैं और इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा 1 सीट पर जीतने में कामयाब रही. 

कांग्रेस नगालैंड के अध्यक्ष 'के थेरी' की हार

बीजेपी के तोविहोतो अयेमी ने कांग्रेस नगालैंड के अध्यक्ष के थेरी को 6959 वोटों से हरा दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार अबतक 60 में से 48 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं.

महज 7 वोटों के अंतर से जीते एनडीपीपी उम्मीदवार

एनडीपीपी के सलहौतुओनुओ क्रूस ने निर्दलीय उम्मीदवार केनेइझाखो नाख्रो को महज 7 वोटों के अंतर से हराया.

नगालैंड में आरपीआई (अठावले) के दो विधायक जीते

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के उम्मीदवार वाई लीमा ओनेन चांग ने नोकसेन विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने एनडीपीपी के एच चूबा चांग को 188 वोटों से हराया. आरपीआई ने नगालैंड विधानसभा चुनाव में कुल 2 सीटें अपने नाम पर ली हैं. 

मेघायल की 36 विधानसभा सीटों के नतीजे आए

चुनाव आयोग के अनुसार मेघायल की 59 में से अबतक 36 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आए गए हैं. एनपीपी 14 सीटों पर जीत और 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, यूडीसी 9 पर जीत और 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस को 4 पर जीत के साथ 1 सीट पर बढ़त है और 3 सीटों पर जीत के साथ में टीएमसी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो जीते

एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता और और नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कांग्रेस के सेइविली सचू को 15824 वोटों से हरा दिया है. 

नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री हारे

नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार एस पांगन्यू फोम चुनाव हार गए हैं. उन्हें एनपीसी के पोंग्शी फोम ने हराया. 

जितेंद्र चौधरी की सबरूम सीट से जीत

सीपीआई त्रिपुरा इकाई के सचिव और वरिष्ठ नेता जितेंद्र चौधरी ने सबरूम सीट से 343 मतों से जीत दर्ज की.


 

मुख्यमंत्री माणिक साहा जीते

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट जीत ली है. अगरतला में जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद माणिक साहा ने कहा, "जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है. मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं." 

त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ जीते

त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार और शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मोहनपुर सीट 7,385 वोटों से जीती. आईपीएफटी के उम्मीदवार सुक्ला चरण नोआतिया ने जोलाईबाड़ी विधानसभा सीट पर 375 वोटों से जीत हासिल की.

मेटबाह लिंगदोह और शकलियर वारजरी जीते

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने मैरांग विधानसभा सीट 155 वोटों से जीत ली है. वहीं, एचएसपीडीपी पार्टी के शकलियर वारजरी ने मावथद्रिशन सीट पर कैबिनेट मंत्री ब्रोल्डिंग नोंगसीज को 2,353 वोटों से मात दी.

नगालैंड विधानसभा चुनाव में पहली महिला की जीत

एनडीपीपी की हेखानी जाखलू ने दीमापुर-III सीट 1,536 वोटों से जीत ली है. हेखानी जाखलू नागालैंड विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला विधायक बनीं.

नेशनल पीपुल्स पार्टी 2 सीटें जीती

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 2 सीट जीतकर 21 सीटों पर आगे चल रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 10 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस 4-4 और टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही हैं. 

मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं

त्रिपुरा में शानदार प्रदर्शन से बीजेपी खेमें में खुशी की लहर. अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं. बीजेपी 60 में से 33 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो रहा है.

टिपरा मोथा की सभी मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार-बीजेपी

त्रिपुरा बीजेपी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. राज्य बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने पीटीआई से कहा, हम ग्रेटर टिप्रालैंड को छोड़कर टिपरा मोथा की सभी मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. 

त्रिपुरा में बीजेपी 32 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी 32 सीटों पर, टिपरा मोथा पार्टी 10 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 12 सीटों पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती अभी जारी है.

नर्तियांग सीट एनपीपी के खाते में

मेघालय विधानसभा चुनाव में एनपीपी के स्नियाभलंग धर ने नर्तियांग सीट से 2,123 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को हराया है.

बीजेपी के बशांगमोंगबा चांग जीते

नगालैंड विधानसभा चुनाव में त्युएनसांग सदर-1 सीट से बीजेपी उम्मीदवार पी बशांगमोंगबा चांग ने एनसीपी के तोयांग चांग को 5,644 वोटों से हराया.


 

त्रिपुरा के रुझानों में जीत की ओर बीजेपी

त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है, लेफ्ट 9 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि टिपरा मोथा पार्टी 12 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.   

Nagaland Assembly Election result 2023 Live: नगालैंड में बीजेपी उम्मीदवार को जीत

नगालैंड में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली है. त्युएनसांग सदर-1 सीट से बीजेपी उम्मीदवार पी बशांगमोंगबा चांग ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराया.

Meghalaya Elections 2023 Live: मेघालय के नर्तियांग सीट पर एनपीपी कैंडिडेट की जीत

मेघालय में सत्ताधारी एनपीपी के स्नियाभलंग धर ने नर्तियांग सीट पर 2,123 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को हराया.

Tripura Election Result 2023 Live: रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन पूर्व बहुमत पाता नजर आ रहा है. बीजेपी गठबंधन 31 सीट पर आगे हैं. राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं.

Town Bordowali Result 2023 Live: माणिक साहा 1321 वोटों से आगे

त्रिपुरा सीएम और बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा टाउन बोरदोवली सीट से 1321 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां 6 राउंड की मतगणना हो चुकी है.

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी 19 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी 19 सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी 5, बीजेपी 6 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है. 

त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन एक बार फिर से आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी 28 सीटों पर, टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. मतों की गिनती अभी जारी है.


 

मेघालय में एनपीपी को 25 सीटों पर बढ़त

मेघालय के शुरूआती रुझानों में बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. एनपीपी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 5 और टीएमसी 7 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य के आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. 


 

त्रिपुरा में लेफ्ट ने बीजेपी को पछाड़ा

त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन पिछड़ा. लेफ्ट गठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं टिपरा मोथा 13 सीटों पर आगे चल रही है.


 

Tripura Elections Result Live: त्रिपुरा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत

10.30 बजे तक के रुझान के मुताबिक त्रिपुरा में मामला फंसता दिख रहा है. यहां बीजेपी + बहुमत से नीचे खिसककर 22 सीटों पर आ गया है. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन 24 सीटों पर आगे पहुंच गया है. टीएमपी को 

टिपरा मोथा किंग मेकर की भूमिका की ओर

इस समय टिपरा मोथा किंग मेकर की भूमिका की ओर बढ़ रही है.

नगालैंड में NDPP 11 पर आगे चल रही है

नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर आगे चल रही है.


वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2-2 सीट से आगे चल रही है.

नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में आगे

मौजूदा मुख्यमंत्री और NDPP उम्मीदवार नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है.

बीजेपी, कांग्रेस 3-3 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों से आगे चल रही है.  बीजेपी, कांग्रेस 3-3 सीटों पर और TMC 2 सीट पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी भी जारी है.

Tripura Assembly Election Result Live: धनपुर सीट से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक आगे

त्रिपुरा की धनपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा भौमिक आगे चल रही हैं. ये लेफ्ट का गढ़ रहा है.

Meghalaya Elections Result Live: मेघालय सीएम कोनराड संगमा पीछे

मेघालय से बड़ी खबर आ रही है. राज्य के सीएम और एनपीपी नेता कोनराड संगमा अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.

Nagaland Elections Live 2023: नगालैंड में बीजेपी 7 सीट पर आगे- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने नगालैंड की 7 सीटों के रुझान जारी किए हैं. इसके अनुसार बीजेपी राज्य में 7 सीटों पर आगे चल रही है.

Tripura Election Result Live: सीएम माणिक साहा आगे

त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा टाउन बोरदोवली सीट से आगे चल रहे हैं.

Meghalaya Election Live: चुनाव आयोग के रुझानों में टीएमसी मेघालय की 2 सीट पर आगे

चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक मेघालय में टीएमसी के उम्मीदवार दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Tripura Assembly Election 2023 Live: त्रिपुरा में बीजेपी को झटका, रुझानों में 29 पर पहुंची

त्रिपुरा में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी + की सीटें कम होकर 29 पर पहुंच गई हैं. यानी बीजेपी बहुमत से नीचे आ गई है. लेफ्ट+कांग्रेस गठबंधन 18 सीटों पर आगे हो गया है.

Meghalaya Assembly Election Results Live: चोकपोट सीट से निकमन मारक आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक गारो नेशनल काउंसिल के निकमन मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

Meghalaya Election Results Live: मेघालय में टीएमसी उम्मीदवार राजेश एम मारक आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय की रोंगड़ा सीजू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार डॉक्टर राजेश एम मारक आगे चल रहे हैं.

Nagaland Election Live: चुनाव आयोग के रुझानों में नगालैंड में बीजेपी 1 सीट पर आगे

चुनाव आयोग ने नगालैंड का पहला रुझान जारी किया है. इसके मुताबिक बीजेपी 1 सीट पर आगे है.

Meghalaya Election Results Live: मेघालय में टीएमसी ने किया खेल

मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बड़ा खेल करती नजर आ रही है. 9 बजे तक के रुझानों के मुताबिक टीएमसी 21 सीटों पर आगे हैं. टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. कांग्रेस 13 सीट पर आगे चल रही है. एनपीपी 16 और बीजेपी 8 सीट पर आगे चल रही हैं.

Tripura Election Resuts Live: त्रिपुरा के डिप्टी सीएम जिश्नु देव वर्मा चारिलम सीट से आगे

त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी जिश्नु देव वर्मा अपनी चारिलम सीट पर आगे चल रहे हैं. जिश्नु देव वर्मा 15.58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

Assembly Elections 2023 Live: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में पहले 1 घंटे के रुझान

पहले एक घंटे के रुझान इस तरह हैं. त्रिपुरा में बीजेपी + 40, टीएमपी 13 सीट पर आगे है.


नगालैंड में बीजेपी + 50 सीट, एनपीएफ 8, कांग्रेस 1 और अन्य 2 सीट पर आगे हैं


मेघालय में एनपीपी 24, बीजेपी 12, कांग्रेस 10, टीएमसी 12 और अन्य 1 सीट पर आगे है.

Meghalaya Election Results Live: मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी

मेघालय में 24 सीटों के साथ NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. बीजेपी 13 सीट के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

Nagaland Election Results Live: बीजेपी के काझेतो किनिमी निर्विरोध जीते

बीजेपी ने नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीत ली है. बीजेपी के जीतने वाले उम्मीदवार कझेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए. कांग्रेस ने एन. खकाशे सुमी को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद काझेतो किनिमी की निर्विरोध जीते.

Nagaland Result Live: नगालैंड में बीजेपी का खुला खाता

भारतीय जनता पार्टी ने नगालैंड चुनाव में एक सीट जीत ली है. ये जानकारी चुनाव आयोग ने दी है.

Nagaland Election Results Live: नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन को रुझानों में बहुमत

नगालैंड में भी शुरुआती रुझानों में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को प्रचंड बहुमत हासिल होता दिख रहा है. रुझानों में बीजेपी + 50 से अधिक सीटों पर आगे है. राज्य में 59 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसकी मतगणना चल रही है.

Tripura Election Results Live: त्रिपुरा में बीजेपी की आंधी, रुझानों में बहुमत के पार

तीनों राज्यों में शुरुआती रुझान आ चुके हैं. इसके अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी की आंधी चल रही है. त्रिपुरा में बीजेपी + 40 सीटों पर आगे चल रहा है. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन 10 सीट पर बढ़त बनाए है जबकि टिपरा मोथा (TMP) भी 10 सीट पर आगे है.

Tripura-Meghalaya-Nagaland Election Result Live: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना जारी

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है.

बैकग्राउंड

Tripura-Meghalaya-Nagaland Elections Results 2023 Winners: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में गुरुवार यानी 2 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. तीन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला कुछ ही देर में आ जाएगा. तीनों राज्यों में रुझान आने शुरू हो गए हैं.


त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोट डाले गए थे. त्रिपुरा में एक ही चरण में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 88 प्रतिशत वोट डाला गया था. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा पार्टी के बीच है. चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं.


नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में 60 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन 59 सीटों पर ही चुनाव कराया गया था. अकुलुतो सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. राज्य में 2 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नगालैंड विधानसभा चुनाव में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान शांतिपूर्ण रहा था. यहां बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन और नगा पीपल्स फ्रंट के बीच मुख्य मुकाबला है.


मेघालय में 60 विधानसभा सीटे हैं लेकिन नगालैंड की तरह ही यहां भी 59 सीटों पर ही 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में एक प्रत्याशी का निधन हो गया जिसके चलते एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया. 59 सीटों पर मतगणना जारी है. यहां बीजेपी ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा है. वहीं, टीएमसी ने मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में चुनाव मैदान में उतरी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.