नई दिल्ली: चुनावी नतीजों के मौसम में विभिन्न पार्टी के नेताओं का टीवी की लाइव डिबेट में आना और एक दूसरे पर छींटाकशी करना एक आम बात है. लेकिन जब-जब गौरव वल्लभ और संबित पात्रा टीवी पर आमने-सामने होते हैं तो ये छींटाकशी बहुत रोचक और अलग रूप ले लेती है. पहले भी इन दोनों की आपसी नोंकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. ऐसा एक रोचक बयान देकर गौरव वल्लभ ने नतीजों के दिन संबित पात्रा को ठंडा कर दिया.


हुआ कुछ यूं कि संबित लगातार गौरव को कमजोर विपक्ष की बात कहकर उलझा रहे थे, उस समय गौरव ने जब ये कहा कि 'चलिए आप खुश रहिए, सरकार बनाइए, आपके 5 मंत्री हार गए, आपको बधाई.' तब संबित का लगभग 40 सीट आने के बाद भी दर्द छलक उठा. संबित ने तमाम दलीलें देकर गौरव को फिर उलझाया इस पर गौरव ने फिर कहा कि,'मेरा वो कल्चर नहीं कि सवाल ना आए तो प्रश्नपत्र को कोसूं.'


आदित्य ठाकरे का खाता खुला, वरली सीट से शानदार जीत दर्ज की


आज दिन भर हरियाणा के नतीजों ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की धड़कन बढ़ाए रखी, शुरू में लग रहा था कि भाजपा को बढ़त मिल रही है लेकिन दिन चढ़ने के साथ कांग्रेस और भाजपा की सीटें लगभग बराबर सी दिखाई देने लगीं. शाम होते भाजपा ने फिर बढ़त बना ली और मुख्यमंत्री खट्टर के राज्यपाल से मिलने की खबर आई.


भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है, शाह ने दिया संकेत


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संकेत दिया कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा आने के मद्देनजर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 40 पर आगे चल रही है या उनमें से कुछ पर जीत हासिल कर चुकी है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 का है.


बीजेपी के लिए हरियाणा में 'मनोहर' नहीं हालात, दुष्यंत बिगाड़ेंगे या कांडा बचाएंगे


शाह ने ट्वीट किया,"गत पांच वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये. भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं."


उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश पार्टी प्रमुख सुभाष बराला का भी आभार व्यक्त किया. शाह ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन किया. रूझानों एवं नतीजों से प्रतीत होता है महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का भगवा गठबंधन बहुमत हासिल कर लेगा. बहरहाल, उसे 2014 के मुकाबले सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.