Gujarat Assembly Election Live: पीएम मोदी आज गुजरात के मोरबी, सोमनाथ, भावनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे
Gujarat Assembly Polls: बता दें कि पहले चरण में गुजरात की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वोटिंग 1 दिसंबर को होगी.
LIVE
![Gujarat Assembly Election Live: पीएम मोदी आज गुजरात के मोरबी, सोमनाथ, भावनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे Gujarat Assembly Election Live: पीएम मोदी आज गुजरात के मोरबी, सोमनाथ, भावनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
Gujarat Assembly Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एक दिसंबर को वोटिंग है. इससे पहले आज पहले चरण के लिए प्रचार थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दल जनता को अपने प्रत्याशी और पार्टी के लिए वोट करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) चार ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. पहली बार गुजरात के विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (AAP) भी आज पूरे एक्शन में नजर आएगी.
आप उम्मीदवारों के लिए आज पंजाब के मुख्यमंत्री प्रचार करते दिखेंगे. भगवंत मान (Bhagwant Mann) 6 रोड शो करेंगे और आप प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे. कांग्रेस (Congress) के भी कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे.
बता दें कि पहले चरण में गुजरात की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वोटिंग 1 दिसंबर को होगी. पहले चरण में चुनावी मैदान में 788 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान होगा. 833 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
गुजरात में इस बार विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प है, क्योंकि पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इस बार चुनावी मैदान में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है. फिलहाल गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में काबिज है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है.
पहले चरण में कौन-कौन उम्मीदवार
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. इन 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को क्रमश: भावनगर और गांधीधाम (कच्छ जिला) में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
पहले चरण में कौन-कौन उम्मीदवार
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. इन 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को क्रमश: भावनगर और गांधीधाम (कच्छ जिला) में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
पहले चरण में कौन-कौन उम्मीदवार
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. इन 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को क्रमश: भावनगर और गांधीधाम (कच्छ जिला) में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
अखिलेश यादव ने बीजेपी को बताया अलोकतांत्रिक पार्टी
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अलोकतांत्रिक और अमर्यादित राजनीति का गिरोह बन गयी है. बीजेपी सत्ता के लालच को मिटाने के लिए संवैधानिक और लोकतांत्रिक मर्यादायें तोड़ रही है. यादव ने सोमवार को गुजरात विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के लिए समाजवादी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील की.
व्यारा विधानसभा सीट पर पहली बार दो ईसाई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
गुजरात की व्यारा विधानसभा सीट पर पहली बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के दो ईसाई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट से अपने मौजूदा विधायक पुनाभाई गामित को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने पहली बार एक ईसाई उम्मीदवार मोहन कोंकणी को मैदान में उतारा है, जो चार बार विधायक रह चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)