Elections 2022 Live: असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर हमला, कहा- एक भी टोपी वाले को टिकट क्यों नहीं दिया

Elections 2022 Live Updates: आज बीजेपी की कुल 93 रैली होने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेता चुनावी मैदान में रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 22 Nov 2022 03:50 PM
गुजरात में कांग्रेस को झटका

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. दलबदलु नेताओं का दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस को एक झटका लगा है. कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. कामिनीबा राठौड़ गांधीनगर में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हुईं. 

असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर हमला

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए पूछा कि वो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं लेकिन एक भी टोपी वाले को टिकट नहीं दिया. आखिर क्यों? 


 

रिवाबा  का खूब साथ दे रहे हैं रवींद्र जडेजा

रिवाबा ने एक हिन्दी समाचार वेबसाइट से बात करते हुए कहा,'' “मैंने लेस वाले स्नीकर्स पहने हुए थे और मंदिरों या सभा स्थल पर जाने पर जूते उतारने में कठिनाई हो रही थी. मैंने उनसे [रवींद्र जडेजा] लापरवाही से कहा कि मेरे पास चप्पल खरीदने का समय भी नहीं है. उन्होंने मेरे पैर का साइज पूछा और मुझे एक जोड़ी चप्पल भेज दी. यह उनका बिल्कुल नया पक्ष है. वह मुझे कितना समर्थन दे रहे हैं.''


 

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

गुजरात चुनाव प्रचार के लिए आदिवासी बहुल महुवा आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र को चुनते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी आदिवासियों के अधिकारों के लिए खड़ी है और उन्हें "देश का पहला मालिक" मानती है जबकि भाजपा उन्हें वनवासी मानती है.

गुजरात बॉर्डर वाले जिलों में महाराष्ट्र सरकार ने छुट्टी घोषित की

गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा एलान किया है. सरकार ने गुजरात बॉर्डर वाले जिलों में मतदाान के दिन अवकाश घोषित किया है. इनमें पालघर, नंदुरबार और धुले जिले शामिल हैं. 

बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में चुनाव होने हैं. राज्य में सातवीं बार सत्ता के लिए दावा कर रही बीजेपी मंगलवार 22 नवंबर को राज्य में एक दिन में 93 रैलियां कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

बैकग्राउंड

Elections 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज फिर रैलियों का मैराथन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां की और अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचारकों के लिए वोट मांगे. 


आज भी बीजेपी की ताबड़तोड़ रैली होने जा रही है. राज्य में सातवीं बार सत्ता के लिए दावा कर रही बीजेपी  (BJP) मंगलवार (22 नवंबर) को एक दिन में 93 रैलियां कर रही हैं. ये रैलियां उन जगहों पर की जा रहीं है जहां पर दूसरे फेज का चुनाव होना है.


बीजेपी के इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान कुछ रैलियों में जहां 3000 से 5000 लोग तो कहीं 20,000 की भीड़ रैलियों में आने का अनुमान है. इन रैलियों में भी बीजेपी अपने फ्रंट लाइन के लीडर्स को मैदान में उतार रही है. रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, पुरुषोत्तम रूपाला मनसुख मंडाविया शामिल होंगे. 


गुजरात में कितनी विधानसभा सीटे हैं?
बीजेपी (BJP)राज्य में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही है, इसलिए पार्टी ने राज्य में अपने सातवें कार्यकाल को अपनी ताकत झोंक दी है. गुजरात में 182 विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. गुजरात चुनाव के परिणामों के साथ हिमाचल प्रदेश में भी इसी दिन विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जाएंगे. 


 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.