Elections 2022 Live: एबीपी न्यूज़ से बोले राजनाथ सिंह- गुजरात में बनेगा रिकॉर्ड, 2024 के लिए भी मोमेंटम बना

Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान कल होगा. 89 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी.

ABP Live Last Updated: 30 Nov 2022 04:06 PM
राजनाथ सिंह ने एबीपी न्यूज़ से की खास बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि गुजरात में रिकॉर्ड बनने वाला है. 2022 के लिए मोमेंटम बना हुआ है. पीएम मोदी जनता से सीधे जुड़े हुए हैं. कांग्रेस-हिन्दू मुस्लिम करती है हम नहीं करते..

विजय रुपानी का दावा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय रुपानी ने बीजेपी को लेकर राज्य में नया दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राज्य में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. गुजरात के पूर्व सीएम ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी को राज्य चुनाव जीतने और सरकार बनाने का पूरा भरोसा है. जनता उन पर विश्वास करती है और जनता वोट देकर बीजेपी को सरकार बनाने का फिर से मौका देगी. 

अमित शाह ने बताया, क्यों बीजेपी को पिछले 27 साल से पसंद कर रही गुजरात की जनता

अमित शाह ने शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात का सर्वांगीण विकास और जीरो तुष्टिकरण की नीति को पिछले 27 वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार बीजेपी में विश्वास जताने के मुख्य कारण बताया.

अमित शाह ने AAP पर निशाना साधा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने AAP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गुजरात चुनाव के नतीजों का इंतजार करें, हो सकता है कि जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची में एक भी आप उम्मीदवार का नाम न आए.

पिछली विधानसभा में पहले चरण में बीजेपी को मिली थी 48 सीटें

पहले चरण के चुनाव में पिछली विधानसभा की बात करें तो साल 2017 में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली थी. यदि प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी ने 48 सीटों के साथ पहले चरण में 54 फीसदी सीटों को अपने नाम किया था. 

कल 19 जिलों में मतदाता अपना वोट दाखिल कराएंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 1 दिसंबर को राज्य के 19 जिलों में मतदाता अपना वोट दाखिल कराएंगे.यह सभी 19 जिलें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के अंतर्गत आते हैं. उन सभी जिलों में कुछ सीटें अनुसूचित जाति या समाज के पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. पहले चरण के मतदान में कुल 89 सीट पर मतदान होगा जिसमें से  Genral(समान्य) कैटेगरी  के लोग की कुल सीटें 68 है. समाज की अनूसुचित जाति के लिए (SC) वर्ग के लिए केवल 7 सीटें आरक्षित है. इसके अलावा एसटी (Scheduled Tribes) वर्ग के लिए कुल 14 सीटें आरक्षित  की गई है. 

बैकग्राउंड

Elections 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान बीते मंगलवार को थम गया है. 1 दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें सौराष्ट्र की 48, कच्छ की 6 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटें शामिल हैं. ये वोटर 89 सीटों पर 788 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. पहले चरण की 89 सीटों में वैसे तो कई वीआईपी सीटें शामिल हैं, जहां से वर्तमान सरकार के मंत्री और बड़े नेता मैदान में हैं, लेकिन इसके कुटियाणा, भावनगर, पोरबंदर, वराछा रोड, गोंडल, कतारगाम, राजकोट पूर्व, खंभालिया, मोरबी और वसंदा सीटों को अहम माना जा रहा है.


राज्य में दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को बाकी बची 93 सीटों पर होगा. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. आठ दिसंबर को ही हिमाचल प्रदेश के नतीजे भी आएंगे. हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं.


गुजरात में 'त्रिकोणीय मुकाबला'


गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के सामने अपनी 27 सालों की सत्ता बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस के सामने अपना वनवास खत्म करने की. राज्य में इस बार चुनावी त्रिकोणीय होने की बात कही जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर लड़ रही है. आप के आने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आम आदमी पार्टी ने तो दावा किया है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और उसकी पार्टी के बीच है. कांग्रेस की राज्य में हालत अच्छी नहीं. गुजरात की जनता को अब विकल्प मिल गया है.


कुल उम्मीदवारों में लगभग 8% महिला उम्मीदवार


राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में 4.90 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. पहले चरण के मतदान से पहले आज शाम प्रचार अभियन थम जाएगा. एक दिसंबर को पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग होगी.


बता दें कि गुजरात में लगभग 50 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या के बावजूद, गुजरात विधानसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या बहुत उत्साहजनक नहीं है. राज्य की 182 सीटों पर कुल 1,621 दावेदारों में महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या 139 ही है.


सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बहुत कम महिलाओं को टिकट दिया है, लेकिन फिर भी इस बार उनके द्वारा मैदान में उतारे गए ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक है. बीजेपी ने 2017 में 12 के मुकाबले इस बार 18 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वही कांग्रेस ने 14 महिलाओं को मैदान में उतारा है. पिछले विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 10 था. दोनों दलों ने इस बार दलित और आदिवासी समुदायों की महिला उम्मीदवारों को भी अधिक संख्या में टिकट दिया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.