Elections 2022 Live: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या है इसमें

Elections 2022 Live: गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी.

ABP Live Last Updated: 26 Nov 2022 04:16 PM
बीजेपी का कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ का वादा

भारतीय जनता पार्टी, जो राज्य में दो दशक से अधिक समय से सत्ता में है, ने शनिवार को आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें गुजरात समान नागरिक संहिता समिति की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने और अन्य चीजों के साथ-साथ कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ का वादा किया गया.

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने-अपने पाले में करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. पार्टियां गुजरात की जनता से लोकलुभावन वादे कर रही हैं. इस बीच गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी शनिवार (16 नवंबर) को अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गांधीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने से पहले वीडियो जारी किया. इससे पहले उन्होंने संविधान दिवस पर देश के संविधान की कॉपी पर पुष्प चढ़ाए. नड्डा ने इस दौरान कहा कि हम संविधान को लेकर समर्पित लोग हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा.'हम सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से संबंधित कानून बनाएंगे. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और निजी संपत्ति पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों से वसूली के संबंध में कानून होगा.'

91,154 लोगों को शराब की बिक्री और सेवन को लेकर हिरासत में लिया

गुजरात में शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. दंड प्रक्रिया संहिता, गुजरात निषेध अधिनियम और गुजरात पुलिस अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अब तक कुल 91,154 लोगों को शराब की बिक्री और सेवन को लेकर हिरासत में लिया गया है.

भारत के चुनाव आयोग का SC को जवाब

भारत के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) जैसी पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता है, जिन्होंने मुख्य रूप से पार्टी के नाम में धर्म - मुस्लिम - का इस्तेमाल किया है. आयोग ने अपने हलफनामे में कहा है कि ये पार्टियां 2005 से पहले पंजीकृत थीं, जिसके बाद ईसीआई ने फैसला किया था कि धार्मिक नामों या प्रतीकों का इस्तेमाल करते हुए और पार्टियों को पंजीकृत नहीं किया जायेगा.  दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर ईसीआई के विचार मांगे थे जिसमें तर्क दिया गया था कि धर्म से संबंधित नाम और प्रतीकों का उपयोग जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA) का उल्लंघन है. 

बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी

गुजरात असेंबली इलेक्शन में बहुत कम समय बाक़ी है. तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लग गई हैं. वहीं आज बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा शनिवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर गुजरात असेंबली इलेक्शन 2022 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस दौरान गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ-साथ पार्टी के कई सीनियर लीडरान भी मौजूद रहेंगे. 

बैकग्राउंड

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दल अंतिम समय में भी जनता से पार्टी प्रत्याशियों को चुनने के लिए कह रहे हैं. बीजेपी जोर-शोर से प्रचार कर रही है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषण पत्र आज जारी होगा. अहमदाबाद में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम भूपेंद्र पटेल संकल्प पत्र  जारी करेंगे.


बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले कि 2018 में इनका (दिल्ली सरकार) 7,000 करोड़ का बजट था और 2021 में ये घटकर 6,121 करोड़ हो गया. इन्होंने बजट बढ़ाने के बजाय घटाने का काम किया. इन्होंने(अरविंद केजरीवाल) जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया. इन्होंने शिक्षा में भी अच्छा काम किया जो लोग रेपिस्ट थे उसे थेरेपिस्ट बना दिया. मनीष सिसोदिया को तो शर्म आनी चाहिए,रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया,सरेआम दुनिया के सामने धूल झोंकने का काम करते हैं.


उन्‍होंने कहा कि इस बार फिर दिल्ली की प्रबुद्ध जनता खोखले प्रचारों को नकराते हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी को अपना समर्थन देगी. 70 हजार अनऑथोराइज घरों को रेगुलराइज करने का काम हमारी एमसीडी ने किया. उन्होंने कहा,'' साढ़े 9 लाख पुराने बल्ब को निकालकर नए LED बल्ब लगाए गए. 80% घरों से आज डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन हो रहा है. स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस चल रही है. हमने काम किया है काम करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे.''


बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. 


हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे भी आठ दिसंबर को ही आएंगे. दोनों ही राज्य (गुजरात-हिमाचल) में बीजेपी की सरकार है. वहीं दोनों ही राज्य में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. आम आदमी पार्टी दोनों ही राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ रही है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.