ABP C-Voter Opinion Poll Live: आज शाम पांच बजे गुजरात चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल, किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलने का अनुमान
Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll Live: आज शाम पांच बजे गुजरात चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल जारी होगा. एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के नतीजे जानने के लिए बने रहें.
LIVE
Background
गुजरात विधानसभा चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल
आज शाम पांच बजे गुजरात विधानसभा चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल जारी किय जाएगा. एबीपी के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे गुजरात में सभी 182 सीटों पर किया गया है. इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. 22 नवंबर से 28 नवंबर तक ये सर्वे किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ के अंजार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कच्छ की घोर दुश्मन है, इसने कच्छ में पानी नहीं पहुंचें, इसके लिए ये लोग खेल करते थे. सरदार सरोवर की ऊंचाई नहीं बढ़ें, इसके लिए कांग्रेस रोड़े अटकाने का काम किया.
अमित शाह ने कांग्रेस पर किया हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,''कांग्रेस पार्टी लगातार जातिवाद फैलाने का कार्य कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया. कांग्रेस ने जब जब सत्ता संभालने का कार्य किया, तब तब गुजरात में एक दूसरे को लड़ाने का कार्य किया, हिंदू मुस्लिम की लड़ाई करवाने का काम किया.''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी बड़ा हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'झूठों का सरदार' करार देते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने आपकी चाय पी, किसी ने मेरे हाथ से चाय नहीं पी होती. खरगे ने कहा कि आप कहते हैं कि मैं (मोदी) गरीब हूं, किसी ने मुझे अपशब्द कहे, मेरी हैसियत पर सवाल उठाये. अगर आप इस तरह की चीजों से सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि लोग अब होशियार हैं.
रिवाबा ने विवाद बढ़ते देख डिलीट किया ट्वीट
गुजरात के उत्तर जामनगर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात चुनावों में सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिवाबा ने चुनाव प्रचार के पोस्टर में रविंद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी में फोटो का इस्तेमाल किया था. जिसकी पहले आप के विधायक ने कड़ी निंदा की और उसके बाद अब इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है. विपक्षी पार्टियां विभिन्न तरीकों से रिवाबा और रविंद्र जडेजा को घेर रही हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता वारिस पठान ने बीसीसीआई से सवाल किया कि क्या भारतीय टीम की जर्सी में किसी राजनीतिक दल का प्रचार करना अनुबंध के नियमों के खिलाफ नहीं है? हालांकि रिवाबा ने विवाद बढ़ते देख वो ट्वीट डिलिट कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

