ABP C-Voter Opinion Poll Live: आज शाम पांच बजे गुजरात चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल, किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलने का अनुमान

Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll Live: आज शाम पांच बजे गुजरात चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल जारी होगा. एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के नतीजे जानने के लिए बने रहें.

ABP Live Last Updated: 28 Nov 2022 04:44 PM
गुजरात विधानसभा चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल

आज शाम पांच बजे गुजरात विधानसभा चुनाव का फाइनल ओपिनियन पोल जारी किय जाएगा. एबीपी के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे गुजरात में सभी 182 सीटों पर किया गया है. इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. 22 नवंबर से 28 नवंबर तक ये सर्वे किया गया है.  इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ के अंजार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कच्छ की घोर दुश्मन है, इसने कच्छ में पानी नहीं पहुंचें, इसके लिए ये लोग खेल करते थे. सरदार सरोवर की ऊंचाई नहीं बढ़ें, इसके लिए कांग्रेस रोड़े अटकाने का काम किया.

अमित शाह ने कांग्रेस पर किया हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,''कांग्रेस पार्टी लगातार जातिवाद फैलाने का कार्य कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया. कांग्रेस ने जब जब सत्ता संभालने का कार्य किया, तब तब गुजरात में एक दूसरे को लड़ाने का कार्य किया, हिंदू मुस्लिम की लड़ाई करवाने का काम किया.''

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी बड़ा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'झूठों का सरदार' करार देते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने आपकी चाय पी, किसी ने मेरे हाथ से चाय नहीं पी होती. खरगे ने कहा क‍ि आप कहते हैं कि मैं (मोदी) गरीब हूं, किसी ने मुझे अपशब्द कहे, मेरी हैसियत पर सवाल उठाये. अगर आप इस तरह की चीजों से सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि लोग अब होशियार हैं.

रिवाबा ने विवाद बढ़ते देख डिलीट किया ट्वीट

गुजरात के उत्तर जामनगर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात चुनावों में सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिवाबा ने चुनाव प्रचार के पोस्टर में रविंद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी में फोटो का इस्तेमाल किया था. जिसकी पहले आप के विधायक ने कड़ी निंदा की और उसके बाद अब इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है. विपक्षी पार्टियां विभिन्न तरीकों से रिवाबा और रविंद्र जडेजा को घेर रही हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता वारिस पठान ने बीसीसीआई से सवाल किया कि क्या भारतीय टीम की जर्सी में किसी राजनीतिक दल का प्रचार करना अनुबंध के नियमों के खिलाफ नहीं है?  हालांकि रिवाबा ने विवाद बढ़ते देख वो ट्वीट डिलिट कर दिया है.

पीएम मोदी सौराष्ट्र में करेंगे 4 रैलियां

पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में सोमवार (28 नवंबर) को सौराष्ट्र में धुआंधार चार रैलियां करेंगे. पीएम मोदी दोपहर में पालिताणा विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद अंजार में सभा को संबोधित करेंगे. फिर जामनगर और राजकोट में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अमित शाह खेरालु, सावली, भिलोडा और अहमदाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. 

ढोलका सीट पर कांटे का हो सकता मुकाबला

ढोलका सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदल कर मुकाबले को और अधिक रोचक बना दिया है. हालांकि 2017 के गुजरात विधानसभा के चुनावों में बीजेपी ने बहुत कम वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी. अहमदाबाद जिले के अंतर्गत ढोलका विधानसभा की सीट सबसे अहम सीटों में से एक है. गुजरात विधानसभा के 2017 के मुकाबले को मद्देनजर रखते हुए इस बार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए किरित सिंह सरदारसंग डाभी को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि पिछली बार बीजेपी की ओर से भूपेंद्रसिंह चुडासमा को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं कांग्रेस ने ढोलका सीट के लिए अपने पुराने प्रत्याशी राठोड़ अश्विनभाई कमसुभाई को अपना प्रत्याशी बनाया है. गुजरात के चुनावी मैदान में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने जातुभा भरूभा गोल को ढोलका सीट से टिकट दिया है.  




 


बैकग्राउंड

Gujarat Elections 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए मतदान एक दिसंबर को है. यानी आज से तीन दिन सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतियाशियों के 89 सीटों पर किस्तमत EVM में कैद हो जाएगी. इस बार राज्य में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस  के अलावा आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.


चुनाव से पहले प्रचार का अभियान तेज है. राज्य में बीजेपी कांग्रेस और आप की धराधर रैली हो रही है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली भी रविवार को गुजरात के 'डायमंड सिटी' सूरत में हुई. राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में 12 विधायक सूरत से आते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को सूरत में मतदान होगा.


एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट


वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की पिछले पांच वर्षों में चुनावी बांड के माध्यम से राजनीतिक चंदे पर एक रिपोर्ट से पता चला है कि बीजेपी ने गुजरात में कुल योगदान का 94% हिस्सा हासिल किया है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2018 से अक्टूबर 2022 तक सभी पार्टियों को कुल मिलाकर 174 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जिसमें बीजेपी का हिस्सा 163 करोड़ रुपये था. राष्ट्रीय स्तर पर, बीजेपी को 2017-18 के बाद से खरीदे गए सभी इलेक्टोरल बॉन्ड का 65% या दो-तिहाई प्राप्त हुआ है. 


गुजरात में दूसरे चरण का मतदान कब


जैसा कि हम बता चुके हैं कि गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसंबर तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. आठ को ही हिमाचल की 68 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे भी आएंगे.


चुनाव से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहिए...

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.