Elections 2022: 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों पर जारी रह सकती है रोक, चुनाव आयोग जल्द कर सकता है ऐलान
Elections 2022: चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों, रोड शो, पद यात्रा, साइकिल रैली और अन्य तरह की तमाम चुनावी रैलियों पर रोक जारी रहेगी.
![Elections 2022: 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों पर जारी रह सकती है रोक, चुनाव आयोग जल्द कर सकता है ऐलान Elections 2022 UP Punjab other states political rallies ban continue after 15 jan EC can announce COVID 19 situation ANN Elections 2022: 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों पर जारी रह सकती है रोक, चुनाव आयोग जल्द कर सकता है ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/c054a2ef277eb6d37b378ce6fbf6b2c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 15 जनवरी तक तमाम तरह की रैलियों और रोड शो पर रोक लगाई थी. लेकिन अब कोरोना के हालात बिगड़ते देख चुनाव आयोग इस रोक को आगे भी जारी रख सकता है. बताया जा रहा है कि इसे लेकर आज शाम तक आदेश जारी हो सकता है.
चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों, रोड शो, पद यात्रा, साइकिल रैली और अन्य तरह की तमाम चुनावी रैलियों पर रोक जारी रहेगी. हालांकि ये साफ नहीं है कि कब तक चुनाव आयोग इस पाबंदी को रखता है. हो सकता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी समीक्षा की अगली तारीख बताई जाए.
ये भी पढ़ें - ...हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए, Akhilesh Yadav ने CM Yogi पर कसा तंज
चुनाव आयोग ने फैसले की समीक्षा करने की कही थी बात
इससे पहले चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक ऐसी सभी रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी. चुनाव आयोग की तरफ से तब कहा गया था कि 15 जनवरी से ठीक पहले कोरोना के हालात की समीक्षा की जाएगी, अगर हालात सुधरते हैं तो उसके मुताबिक फैसला लिया जाएगा. अब आयोग की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किया जा सकता है.
बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से पार्टियों और नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वो डूर टू डोर कैंपेनिंग कर सकते हैं. साथ ही वर्चुअल तरीके से जनता तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. कई पार्टियों ने ये कैंपेनिंग शुरू भी कर दी है. लेकिन यूपी जैसे राज्य में बिना रैलियों के चुनााव प्रचार कैसे किया जाए बड़े दल अब भी इसे लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.
कोरोना मामलों में तेजी से उछाल
कोरोना के हालात की अगर बात करें तो भारत में रोजाना आने वाले मामलों की संख्या अब दो लाख के पार चली गई है. इसके साथ ही करीब 13 लाख एक्टिव केस देशभर में हो चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में केस तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)