Elections Live: कर्नाटक के बाद अब 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी, यहां पढ़िए हर अपडेट
ABP News के हमारे लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस साल 2023 में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से संबंधित हर नए अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज के लिए यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Elections Live: भारत में हर कुछ महीनों में किसी न किसी क्षेत्र में चुनाव होते रहते हैं. साल 2023 में अबतक चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. पांच और राज्यों में चुनाव होना बाकी है. साथ ही अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. इसे लेकर तैयारियां और बैठकों का दौर जारी है. लोकसभा के साथ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं. हाल ही में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए. इससे पहले त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव हुए थे. अब मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले हैं.
बीजेपी-कांग्रेस में कड़े मुकाबले की उम्मीद
कर्नाटक में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद से ही कांग्रेस अगले मिशन की तैयारियों में जुट गई है. अगले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां कुछ राज्यों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से होने की पूरी संभावना है. इसी के चलते पार्टी ने 24 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.
इन 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
साल 2023 में इन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं- मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना. मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. यहां लोकसभा की 1 और राज्यसभा की 1 सीट है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. यहां लोकसभा की 29 और राज्यसभा की 11 सीटें हैं. राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. यहां लोकसभा की 25 और राज्यसभा की 10 सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. यहां लोकसभा की 11 और राज्यसभा की 5 सीटें हैं. तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं. यहां लोकसभा की 17 और राज्यसभा की 7 सीटें हैं.
जम्मू-कश्मीर में हो सकते हैं चुनाव
इसके अलावा आशंका जताई जा रही है कि चुनाव आयोग साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी पहली बार चुनाव करवाए जा सकते हैं. हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.