Lok Sabha Election 2024 Highlights: यूपी में सपा और कांग्रेस हुए अलग! स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी छोड़ा साथ, बोले- अखिलेश से मतभेद हुआ मनभेद नहीं
Lok Sabha Election 2024 Highlights: सपा ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को इसी सीट से मैदान में उतारा है. अफजाल माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के भाई हैं.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Highlights: समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. प्रत्याशियों की सूची में माफिया-राजनीतिक नेता मुख्तार अंसारी के भाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. सपा ने यह सूची ऐसे समय जारी की है जब उसे आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्गों के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने पर पार्टी नेताओं और गठबंधन के सहयोगी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सपा ने आगामी 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिये दो कायस्थों - अभिनेत्री जया बच्चन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और दलित समुदाय से आने वाले रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है.
सपा ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को इसी सीट से मैदान में उतारा है. अफजाल माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के भाई हैं. दिसंबर 2023 में उच्चतम न्यायालय ने 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सजा को यह कहते हुए निलंबित कर दिया था कि उनका गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र विधायिका में अपने वैध प्रतिनिधित्व से वंचित हो जाएगा, क्योंकि मौजूदा लोकसभा के शेष कार्यकाल को देखते हुए इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो सकता है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे तथा उनके पुत्र नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद वर्मा ने यह टिप्पणी की.
वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में 20 फरवरी से दो मार्च तक राज्य भर में 'विजय संकल्प यात्रा' निकालेगी. केंद्रीय मंत्री और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को चारमीनार में देवी भाग्य लक्ष्मी के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा की और 'यात्रा' में इस्तेमाल होने वाले 'रथों' को हरी झंडी दिखाई.
Lok Sabha Election 2024 Live: समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, शिवपाल यादव को बदायूं सीट से टिकट
समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार सपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और शिवपाल यादव को टिकट दिया है. पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया था.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2024
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए. 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय था. ना कोई नया नाम आया और ना किसी ने नाम वापस लिया. जो लोग बीजेपी से चुने गए हैं उनके नाम हैं-
1- अशोक चव्हाण
2-मेधा कुलकर्णी
3- डॉ अजीत गोपछड़े
शिवसेना से
1-मिलिंद देवरा
एनसीपी से
1- प्रफुल पटेल
कांग्रेस से
1- चंद्रकांत हंडोरे
कांग्रेस ने कहा- फाइनल स्टेज में बातचीत
Election 2024छ कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा है, "UP में सपा से गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है, ये फाइनल स्टेज में है और हम जल्दी ही एलान कर देंगे."
इस्तीफा देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा- मतभेद हुआ मनभेद नहीं
Election 2024 Live: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव की कथनी और करणी में अंतर है. मतभेद हुआ है मनभेद नहीं. आज अलग होने का कारण वैचारिक मतभेद है. मैं कभी विचाराधारा से हटा नहीं. नेताजी खांटी समाजवादी नेता थे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, काशीराम के बताये रास्ते पर चलना है. 22 फरवरी 2024 को पार्टी बनाने का हमने फैसला लिया है. अब रणभेरी बज चुकी है. सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई जारी रहेगी.
रायबरेली अमेठी में भी उम्मीदवार उतारेगी सपा
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Update: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन टूट गया है. इंडी गठबंधन के टूटने की आधिकारिक पुष्टि का ही सिर्फ इंतज़ार बाकी है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष रणनीतिकार मुकुल वासनिक के वार्ता टीम से हटने के बाद हालात हुए ज्यादा खराब हो गए हैं. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था. अब समाजवादी पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर रही है. सपा जल्द ही सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देगी. समाजवादी पार्टी रायबरेली और अमेठी में भी अपना प्रत्याशी उतारेगी.