Lok Sabha Election 2024 Highlights: यूपी में सपा और कांग्रेस हुए अलग! स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी छोड़ा साथ, बोले- अखिलेश से मतभेद हुआ मनभेद नहीं
Lok Sabha Election 2024 Highlights: सपा ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को इसी सीट से मैदान में उतारा है. अफजाल माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के भाई हैं.
समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार सपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और शिवपाल यादव को टिकट दिया है. पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया था.
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए. 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय था. ना कोई नया नाम आया और ना किसी ने नाम वापस लिया. जो लोग बीजेपी से चुने गए हैं उनके नाम हैं-
1- अशोक चव्हाण
2-मेधा कुलकर्णी
3- डॉ अजीत गोपछड़े
शिवसेना से
1-मिलिंद देवरा
एनसीपी से
1- प्रफुल पटेल
कांग्रेस से
1- चंद्रकांत हंडोरे
Election 2024छ कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा है, "UP में सपा से गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है, ये फाइनल स्टेज में है और हम जल्दी ही एलान कर देंगे."
Election 2024 Live: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव की कथनी और करणी में अंतर है. मतभेद हुआ है मनभेद नहीं. आज अलग होने का कारण वैचारिक मतभेद है. मैं कभी विचाराधारा से हटा नहीं. नेताजी खांटी समाजवादी नेता थे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, काशीराम के बताये रास्ते पर चलना है. 22 फरवरी 2024 को पार्टी बनाने का हमने फैसला लिया है. अब रणभेरी बज चुकी है. सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई जारी रहेगी.
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Update: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन टूट गया है. इंडी गठबंधन के टूटने की आधिकारिक पुष्टि का ही सिर्फ इंतज़ार बाकी है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष रणनीतिकार मुकुल वासनिक के वार्ता टीम से हटने के बाद हालात हुए ज्यादा खराब हो गए हैं. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था. अब समाजवादी पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर रही है. सपा जल्द ही सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देगी. समाजवादी पार्टी रायबरेली और अमेठी में भी अपना प्रत्याशी उतारेगी.
Swami Prasad Maurya Resigns: कांग्रेस से अलग होने के बाद ही अखिलेश यादव को एक और झटका लगा है. अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी और एमएलसी पद से इस्तीफा दिया है. वो आज 1:30 बजे पीसी करेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच यूपी में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है. तीन सीटों को लेकर पेंच फंस गया था, जिसके बाद साफ हो गया है कि यूपी में सपा-कांग्रेस में गठबंधन नहीं होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पुलिस नेता बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को रोक लिया है. इसके चलते वह पार्टी के अन्य विधायकों के साथ पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण 5 अगस्त, 2019 को एक निर्णय लिया गया, जिसने जम्मू-कश्मीर को सात दशकों की पीड़ा, अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त कर दिया.
Bharat Jodo Nyay Yatra: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव आज रायबरेली में राहुल की यात्रा में शामिल नहीं होंगे. इससे पहले कांग्रेस ने दावा किया था कि अखिलेश यादव कभी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं.
Lok Sabha Election Update: भोपाल एमपी कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि कमलनाथ जी हमारे सीनियर नेता हैं, बीजेपी ने उनकी बात को तूल दिया है. आज भी मींटिग में कमलनाथ जी रहेंगें. कमलनाथ जी के बारे में अफवाह है. बीजेपी अफवाह उड़ाती है.
Samajwadi Party Suspends Tamil Nadu Unit: समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी की तमिलनाडु इकाई को प्रदेश अध्यक्ष सहित तत्काल भंग किया जाता है."
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के पटना से अपनी 'जन विश्वास यात्रा' शुरू की.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा कि हम पिछड़ों की बात इसलिए करते हैं क्योंकि उनकी 70 से 75 प्रतिशत आबादी है. इसलिए उनको उनका हक मिलना चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी 24 फरवरी को यूपी के मुरादाबाद से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी. उन्हें 16 फरवरी को यात्रा में शामिल होना था, लेकिन बीमारी के कारण वह इसमें शमिल नहीं हो सकी थीं.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन बचाने की आखिरी कोशिश में लगी हुई है. इस बीच खबर है कि सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें ऑफर की हैं.समाजवादी पार्टी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर 17 सीट देने की बात कही गई है.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कुछ खास सीटों पर काम कर रही है. ऐसी ही एक सीट है मध्य प्रदेश की लोकसभा सीट है. एमपी की उज्जैन लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. इस बार भी इस सीट पर वो हैट्रिक लगाने के मड में है. 2019 में बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 63 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार इस सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है वो अनिल फिरोजिया पर दांव लगाकर हैट्रिक लगाना चाहेगी.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा के अमेठी पहुंचने से पहले पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राहुल देव सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा है. गांधी परिवार के साथ राहुल देव सिंह का बहुत नजदीक का रिश्ता रहा है. राहुल गांधी की यात्रा अमेठी में पहुंचने से पहले कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा. जहां सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई साफ तस्वीर नहीं दिख रही तो वहीं गठबंधन में जो पार्टियां हैं वो अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा करने लगी है. सपा ने 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. आप भी देखिए कहां से किसे टिकट दिया गया है.
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के बीच, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने 48 लोकसभा सीटों में से 18 पर अपने चुनाव समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं. इसमें मुंबई की 6 में से 4 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. उद्धव सेना के इस कदम को महाराष्ट्र की 18 लोकसभा सीटों पर उसके दावे के रूप में देखा जा रहा है.
Election News Live 2024: नई पार्टी के ऐलान के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए साफ कहा है कि वो कुछ भी देने की हैसियत में नहीं है. उन्होंने जो भी दिया है वो सम्मान के साथ वापस कर दूंगा.
Election 2024 Update: जम्मू कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सूत्रों का दावा है कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर की सीटों से चुनाव लड़ेंगी, इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के समझौते पर आसार नहीं हैं.
Akhilesh Yadav on Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अखिलेश यादव बोले- सीटों का बंटवारा हो जायेगा, समाजवादी पार्टी उनकी यात्रा में शामिल होगी. 2024 का चुनाव संविधान बचाने का है. भाईचारे को बनाने का है. बीजेपी ने गरीबों को घोखा दिया है. अभी बातचीत हो रही है.
Election 2024 News Update: स्वामी प्रसाद मौर्य के नई पार्टी बनाने की खबरों के बीच सपा के सीनियर नेता राम गोविंद चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने उनके घर पहुंचे. राम गोविंद ने अखिलेश को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वो स्वामी का इस्तीफा स्वीकार ना करें. राम गोविंद ने स्वामी को PDA के हक में लड़ने वाला नेता बताया था और उनके जाने से पार्टी के नुकसान की बात कही थी.
Rahul Akhilesh Yadav Seat Sharing: सूत्रों से एक खबर है कि कांग्रेस और सपा गठबंधन के बीच सीटों का फॉर्मूला आज तय हो सकता है. 1 बजे के करीब ये सामने आ जाएगा. सीटें तय होने के बाद कल रायबरेली में राहुल की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव शामिल होंगे.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रतापगढ़ बॉर्डर पर रात्रि विश्राम के बाद यात्रा आगे के लिए हुई रवाना. प्रयागराज बॉर्डर के हरिसेनगंज से आगे बढ़ गई है यात्रा और थोड़ी देर में प्रतापगढ़ पहुंचेगी. बार्डर पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया.
Elections 2024: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 37वां दिन है. बाबूगंज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आज रात हम अमेठी में रुकेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कल अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ेंगे.
Swami Prasad Maurya New Party: अखिलेश यादव से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी बना सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 22 फरवरी को पार्टी के नाम का ऐलान हो सकता है. राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद स्वामी ने कहा था कि अब गेंद अखिलेश के पाले में हैं. मेरे खिलाफ बोलने वालों पर के खिलाफ वो कब कार्रवाई करेंगे.
Elections 2024 News Live दिल्ली बीजेपी नेता विनोद तावड़े के मुताबिक आप का पार्षदों के बीजेपी जॉइन करने पर कहा है कि पार्षदों के साथ उनकी पार्टी ने गलत व्यवहार किया. चंडीगढ़ में अब गरीब कल्याण होगा. गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुये ये लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं.
Election 2024 News Update: आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट ,गुरचरण काला बीजेपी में शामिल होने के बाद खबर है है कि आम आदमी और कांग्रेस के कुछ और पार्षद BJP के संपर्क में हैं. कुछ और लोग पार्टी जॉइन कर सकते हैं.
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपनी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और झारखंड के सीएम चंपई सोरेन के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हई. उन्होंने राज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बात की और बजट में प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की. बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा के बाद सूचित किया जाएगा."
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ''ये कमलनाथ के खिलाफ रची गई साजिश थी. मेरी उनसे बात हुई है, उन्होंने कहा, "ये सब बातें महज अफवाहें हैं और वो कांग्रेस के आदमी हैं और कांग्रेस के आदमी रहेंगे. आखिरी सांस तक वो कांग्रेस की विचारधारा पर कायम रहेंगे."
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले अमेठी से पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 19 फरवरी को एक बार फिर अमेठी में एक साथ मौजूद होंगे. स्मृति ईरानी 9 फरवरी से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर आ रही हैं और संयोग से उसी दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी यात्रा पर अमेठी पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार (18 फरवरी) को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले हैं और अब मायावती को तय करना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहती हैं या अकेले अपने दम पर लड़ना चाहती है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मुझे ये नहीं मालूम कि कहां जाएंगे, लेकिन कांग्रेस से वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना दिखाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व नहीं समझता है कि जिन लोगों ने कांग्रेस बनाई है, उनको इस तरह भागने पर मजबूर ना करें. मुझे नहीं लगता कि उनको कोई फिक्र है कि कोई आए या जाए."
वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने कहा, "राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 10 हजार से ज्यादा पदाधिकारी आए थे. यह संदेश दिया गया कि फिर एक बार मोदी सरकार. इस बार एनडीए को 400 पार और बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी."
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "400 सीटें जीतकर हम देश के भविष्य की रचना करेंगे. जनता हमें 400 सीटें जिताकर आशीर्वाद देगी, यह विकसित भारत की नींव बनेगा. इसमें पश्चिम बंगाल भी बहुत बड़ा सहयोग करेगा."
राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, ''बीजेपी लोगों के लिए काम कर रही है और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन और कांग्रेस है, जिनका देश की सेवा करने का कोई मकसद नहीं है. वे केवल वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं. इस बार जनता बीजेपी और एनडीए को आशीर्वाद देगी. इस चुनाव में एनडीए 400 के पार और बीजेपी 370 के पार जाएगी."
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन मजबूत है और राज्य में गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से नई दिल्ली में मुलाकात से पहले चंपई सोरेन ने यह बात कही. खरगे से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष से यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हालिया मंत्रिमंडल गठन को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक वर्ग के असंतुष्ट होने पर सोरेन ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण बहुत उत्साही था. 10 साल में क्या काम किया और आगे 5 साल में भारत को कहां ले जाना है, ये सब प्रधानमंत्री ने बताया. यही बीजेपी और दूसरी पार्टी में अंतर है. हमारा अधिवेशन होता है चर्चा होती है, प्रस्ताव पारित होते हैं, नेता मार्गदर्शन देते हैं. दूसरी तरफ एक साहब देश को जोड़ने निकले हैं और खाली गाली पढ़ते हैं."
बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम मोदी आरोप लगाया, "कांग्रेस का सबसे बड़ा पाप यह है कि वह हमारे सशस्त्र बलों का भी मनोबल गिराने से पीछे नहीं हटी. हमारी सरकार सबके लिए है. सबका साथ, सबका विकास हमारे काम से ही झलकता है."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार (18 फरवरी) को कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 में से कम से कम 20 सीटें जीतेगी. उन्होंने सभी 28 सीटें जीतने के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दावे को भी खारिज कर दिया.
कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस एमपी राजीव शुक्ला ने कहा, "हमें पता नहीं है. मैंने इस तरह की कोई खबर नहीं सुनी है." बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच शनिवार (17 फरवरी) कमलनाथ अपने बेटे के साथ दिल्ली पहुंचे थे.
दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, "आज विपक्षी नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं. एनडीए के लिए 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए बीजेपी को 370 सीटों का लक्ष्य हासिल करना होगा."
उत्तराखंड पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "देश में लोकतंत्र को काम करने के लिए समान अवसर होने चाहिए, लेकिन सत्ताधारी पार्टी जिस तरह से विपक्ष का मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं, यह अच्छा संकेत नहीं है." एमपी के पूर्व सीएम कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कमलनाथ कांग्रेस छोड़ेंगे. वह एक महत्वपूर्ण नेता हैं और अगर कोई मुद्दा है तो वह इसे आंतरिक रूप से हल करने में सक्षम हैं."
पीएम मोदी बोले, "विपक्ष कई झूठे दावे करता है, लेकिन भारत को विकसित बनाने का वादा करने से वह सावधान रहती है. ये सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है."
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं सत्ता का आनंद लेने के लिए तीसरा कार्यकाल नहीं मांग रहा हूं. अगर मैंने अपने घर के बारे में सोचा होता तो मैं करोड़ों गरीबों के लिए घर नहीं बनाता."
पीएम मोदी ने कहा कि हमें सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी बीजेपी को ही मिलेंगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा कि अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद वह पहली बार दिल्ली आए हैं और यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इंडी अलायंस (इंडिया गठबंधन) की कोई विचारधारा और कोई नेतृत्व नहीं है. गांधी जी ने भारत की आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने का सपना देखा था और मेरा मानना है कि इस गठबंधन के मौजूदा बड़े नेता कांग्रेस को खत्म करने के लक्ष्य से काम कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि कमलनाथ से उनकी लगातार बात हो रही है. कांग्रेस नेतृत्व से भी उनकी बातचीत जा रही है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ऐसे व्यक्ति नहीं हैं. इंदिरा गांधी उन्हें अपना तीसरा पुत्र मानती थीं उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है.
एनसीपी प्रमुख अजित पवार के बारामती से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारने के संकेत दिया है. इसको लेकर सुप्रिया सुले ने कहा, "लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैंने कल भी कहा था कि अगर उनके पास एक मजबूत उम्मीदवार है तो मैं उस उम्मीदवार से बात करने के लिए तैयार हूं. वे जो भी विषय, समय या स्थान तय करेंगे, मैं बैठकर चर्चा करने के लिए तैयार हूं."
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक बार फिर कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा, तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा. मैंने किसी से बात नहीं की.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा है,"निश्चित तौर पर इस बार उन्हें कर्नाटक में अच्छी संख्या में सीटें मिल रही हैं. हमने सुशासन दिया है और 5 गारंटी लागू की हैं."
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर कहा कि आप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा कर केवल इस ऐतिहासिक पल का हिस्सेदार बनने से ही नहीं कतराएं हैं, बल्कि आपने देश को महान बनाने की प्रक्रिया से खुद को दूर कर लिया है.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक और OBC कमीशन का विरोध किया. इतना ही नहीं उसने नारी शक्ति वंदन अधिनियम में भी व्यवधान डाला.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Highlights: समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. प्रत्याशियों की सूची में माफिया-राजनीतिक नेता मुख्तार अंसारी के भाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. सपा ने यह सूची ऐसे समय जारी की है जब उसे आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्गों के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने पर पार्टी नेताओं और गठबंधन के सहयोगी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सपा ने आगामी 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिये दो कायस्थों - अभिनेत्री जया बच्चन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और दलित समुदाय से आने वाले रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है.
सपा ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को इसी सीट से मैदान में उतारा है. अफजाल माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के भाई हैं. दिसंबर 2023 में उच्चतम न्यायालय ने 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सजा को यह कहते हुए निलंबित कर दिया था कि उनका गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र विधायिका में अपने वैध प्रतिनिधित्व से वंचित हो जाएगा, क्योंकि मौजूदा लोकसभा के शेष कार्यकाल को देखते हुए इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो सकता है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे तथा उनके पुत्र नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद वर्मा ने यह टिप्पणी की.
वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में 20 फरवरी से दो मार्च तक राज्य भर में 'विजय संकल्प यात्रा' निकालेगी. केंद्रीय मंत्री और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को चारमीनार में देवी भाग्य लक्ष्मी के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा की और 'यात्रा' में इस्तेमाल होने वाले 'रथों' को हरी झंडी दिखाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -