Lok Sabha Candidate Who Get's Most Votes: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने 622338 वोटों से जीत दर्ज की है. केरल की इस सीट पर प्रियंका गांधी ने भाजपा और अन्य दल के प्रत्याशियों को लाखों वोटों से शिकस्त दी. प्रियंका गांधी के पहली बार चुनावी मैदान में उतरने के चलते उनकी यह जीत ऐतिहासिक मानी जा रही है.
प्रियंका गांधी ने सीधा लोकसभा का चुनाव लड़ा है और पहले ही प्रयास में उन्होंने 6 लाख के ज्यादा वोट हासिल किए. उनके सामने बीजेपी की प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहीं. वहीं, सीपीआई उम्मीदवार दूसरे नंबर पर. प्रियंका गांधी का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस साल (2024) हुए लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाला प्रत्याशी कौन है? आइए आपको बताते हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव में किसे मिले सबसे ज्यादा वोट
लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाला प्रत्याशी असम की धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन है, जिनको 14 लाख 71 हजार 885 वोट मिले थे. इन्होंने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार मोहम्मद बदरुद्दीन अजमल को 10 लाख 12 हजार वोटों के अंतर से हराया था. वहीं दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के इंदौर के बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी है, जिनको 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले थे. यहां पर 218674 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था. यानी की जीत का अंतर 11 लाख 72 हजार वोटों का था.
भाई राहुल से मात्र इतने वोट पीछे
लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ-साथ वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने इस सीट को छोड़कर रायबरेली को चुना. इसके बाद यहां चुनाव हुए. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को वायनाड लोकसभा सीट पर 6 लाख 47 हजार 445 वोट मिले थे. राहुल गांधी ने सीपीआई के वरिष्ठ नेता एनी राजा को 3 लाख 64 हजार 422 वोटों के अंतर से हराया था. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वोटों को कंपैयर किया जाए तो इनमें कोई खासा अंतर नहीं है. प्रियंका गांधी को राहुल गांधी से मात्र 25107 वोट ही कम मिले हैं. इस उपचुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद प्रियंका गांधी संसद पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र और UP में अखिलेश यादव ने जहां उतारे मुस्लिम उम्मीदवार, वहां कैसा रहा सपा का प्रदर्शन? जानें