Elections 2023: त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड चुनाव का समीकरण समझिए, एक क्लिक में
Northeast Elections 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (2 मार्च) यानी आज आएंगे. तीनों राज्यों में कड़ी चुनावी जंग देखने को मिली है.
Northeast Elections 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव के नतीजे गुरुवार (2 मार्च) को आएंगे. तीनों राज्यों में कड़ी चुनावी जंग देखने को मिली है. अब बारी परिणाम की है. रिजल्ट आते ही तय हो जाएगा कि कहां किसकी सरकार बनेगी. किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा.
त्रिपुरा की बात करें तो यहां अभी बीजेपी की सरकार है. डॉ. माणिक साहा राज्य के मुख्यमंत्री है. माणिक साहा वर्ष 2016 में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और राज्यसभा के लिए भी मनोनीत हुए. बेदाग छवि के माणिक साहा पेशे से डेंटिस्ट हैं. त्रिपुरा में बीजेपी ने पिछले चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. यह चुनाव भी भाजपा ने माणिक साहा के नेतृत्व में ही लड़ा.
त्रिपुरा में बीजेपी मजबूत
एग्जिट पोल के अनुसार भी माना जा रहा है कि 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर बाजी मार ले जाएगी. एग्जिट पोल के मुताबिक़, बीजेपी भारी जीत के साथ त्रिपुरा में वापसी कर सकती है. यहां कुल 60 विधानसभा सीटें हैं .यानी बहुमत के लिए सियासी दलों को 31 का जादुई आंकड़ा छूना होगा.
कुल 60 विधानसभा सीटें में से 55 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे. साथ ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा. यहां कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. साथ ही कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया.
वहीं दूसरे पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड की बात करें तो यहां पिछले विधानसभा चुनाव में भी किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. बाद में बीजेपी और एनडीपीपी ने जनता दल यूनाइटेड और कुछ अन्य दलों के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई. यहां इस बार भी माना जा रहा है कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का रंग जमेगा.
तीनों राज्यों में बहुत के लिए चाहिए 31 सीटें
पिछले विधानसभा चुनाव में मेघालय में भी किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 21 सीट पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह गई. इस बार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी के सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो एनपीपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए भाजपा की ओर रुख करेगी. तीनों राज्यों में 31-31 सीटें हासिल करने वाली पार्टी की सरकार बन जाएगी. यानी सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को 31 सीटों का जादुई आंकड़ा हासिल करना होगा.
एग्जिट पोल के परिणाम से कांग्रेस चिंता में
एग्जिट पोल के परिणाम की बात करें तो पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में कांग्रेस को निराशा हाथ लगने की उम्मीद है. दरअसल, बीजेपी को त्रिपुरा को बरकरार रखने, गठबंधन सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ नागालैंड में सत्ता में वापसी करने और मेघालय में अपनी स्थिति में मामूली सुधार करने की उम्मीद है. ऐसे में कभी पूर्वोत्तर में दबदबा रखने वाली कांग्रेस तीन राज्यों में सफाया होने की कगार पर है.