Election Results 2023: क्या डीके शिवकुमार को मिला चुनावी राज्यों के विधायकों को कर्नाटक में ठहराने का टास्क? उपमुख्यमंत्री ने खुद किया साफ
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस अलर्ट है. इस बीच कर्नाटक में रिसॉर्ट बुक करने के दावों को कांग्रेस ने खारिज किया है.
![Election Results 2023: क्या डीके शिवकुमार को मिला चुनावी राज्यों के विधायकों को कर्नाटक में ठहराने का टास्क? उपमुख्यमंत्री ने खुद किया साफ Elections Results 2023 Karnataka Congress Chief D K Shivakumar deny reports says No MLA will go anywhere Election Results 2023: क्या डीके शिवकुमार को मिला चुनावी राज्यों के विधायकों को कर्नाटक में ठहराने का टास्क? उपमुख्यमंत्री ने खुद किया साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/03a7922ccf8eb1dae685a98167e91dbe1701511341817878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elections Results 2023: पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में अब रिजल्ट की बारी है. इन राज्यों में आए एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले हैं. इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार (2 दिसंबर) को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया है कि उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को कर्नाटक के रिसॉर्ट और होटल में ठहराने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. शिवकुमार ने कहा, ‘‘कोई विधायक कहीं नहीं जाएगा.’’
क्या बोले डीके शिवकुमार?
शिवकुमार ने कहा, ‘‘किसी ने ना तो मुझे कोई जिम्मेदारी दी और ना ही मुझे कॉल किया. मीडिया में दिखाए जा रहे चुनाव सर्वेक्षण के संबंध में मेरी अपनी राय है. मुझे विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे.’’ एक सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा कि अगर गुजरात जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो पार्टी उनसे जो कुछ भी करने को कहेगी, वह करेंगे.
तेलंगाना जाएंगे डीके शिवकुमार
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को तेलंगाना भेजा है. तेलंगाना में ज्यादातर एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को झटका लगने की बात कही गई है और कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया गया है.
क्या हैं तेलंगाना में एग्जिट पोल के आंकड़े?
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को यहां 49 से 65 सीटें मिल सकती है. वहीं सत्तारूढ़ बीआरएस को 38 से 54, बीजेपी को 5 से 13 और एआईएमआईएम को 5 से सीटें मिल सकती है. इसी तरह के अनुमान अन्य एग्जिट पोल में भी लगाए गए हैं. राज्य में किसी एक दल को सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल रिजल्ट: क्या हैदराबाद में ढह जाएगा ओवैसी का किला? कैसे AIMIM -BRS की मुठ्ठी से निकला मुस्लिम वोटर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)