North East Elections Results 2023: पूर्वोत्तर भारत (नॉर्थ ईस्ट) के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब से कुछ देर में नतीजे जारी होंगे. त्रिपुरा समेत नगालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalaya) में फरवरी के आखिरी हफ्ते में वोट डाले गए थे. नतीजों से पहले आपको बता दें कि मेघालय-नगालैंड में ऐसे 95 प्रतिशत सीटें हैं जो आदिवासी आरक्षित हैं.
यहां आदिवासी आरक्षित हैं 95 फीसद सीटें
मेघालय-नगालैंड पूर्वोत्तर भारत के ऐसे राज्य हैं, जहां आदिवासी बहुल बस्तियां हैं. इसलिए इन राज्यों की लगभग 95% सीटें आदिवासी आरक्षित हैं. इनमें नगालैंड में 60 में से 59% और मेघालय में 60 में से 55% सीटें आदिवासी आरक्षित हैं. एक और बड़ी बात यह है कि मेघालय में वोटरों की संख्या नगालैंड के मुकाबले ज्यादा है. नगालैंड में जहां 13.17 लाख वोटर हैं, तो वहीं मेघालय में 21.64 लाख वोटर हैं. आयोग की ओर से मेघालय में 3482 और नगालैंड में 2315 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
इस बार 59-59 सीटों पर ही मतदान हुआ
अब मेघालय और नगालैंड दोनों राज्यों का चुनाव परिणाम त्रिपुरा के साथ 2 मार्च को घोषित होगा. बता दें कि मेघालय और नगालैंड दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन इन दोनों ही राज्यों में इस बार 59-59 सीटों पर ही मतदान हुआ था. नगालैंड की एक सीट पर जहां बीजेपी के उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया था. वहीं, मेघालय में एक उम्मीदवार का निधन हो जाने पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
नतीजों से पहले आए कुछ एग्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. हालांकि, कुछ जानकारों का कहना है कि यहां बीजेपी का अपनी पूर्व सहयोगी एनपीपी से गठबंधन होने की संभावना ज्यादा है. वहीं, नगालैंड में बीजेपी अपने गठबंधन से बहुमत हासिल करने वाली है.
अन्य राज्यों की तुलना में यहां ज्यादा हुआ मतदान
सियासत के जानकारों का कहना है कि 59-59 सीटों में से अधिकतर सीटों के वोटर आदिवासी ही हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, 27 फरवरी की शाम 5 बजे तक मेघालय में 74.32% और नगालैंड में 83.36% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यानी यहां वोटिंग पर्सेंटेज अन्य भारतीय राज्यों की तुलना में ज्यादा रहा है. बढ़ा हुआ मतदान पार्टियों की हार-जीत के लिए बेहद अहमियत रखता है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, पूर्व IPS भास्कर राव ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामा