वाड्रा जांच में नहीं कर रहे हैं सहयोग, पूछताछ के लिए हिरासत में लेना जरूरी- ED
जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा है कि वाड्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. एजेंसी ने यह भी कहा कि वह वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है. जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत में कहा कि वाड्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है.
सुनवाई के बाद कोर्ट ने वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि 25 मार्च तक बढ़ा दी है. बता दें की हाल ही में ईडी ने वाड्रा से धन शोधन के एक मामले में कई दिनों तक पूछताछ की थी. यह मामला विदेश में अवैध संपत्ति की खरीद से जुड़ा हुआ है.
ED in Delhi's Patiala House Court: Robert Vadra is beneficiary of several properties that have been acquired through proceeds of crime. Investigation in this regard is still ongoing & is at a crucial stage. It is important to unearth modus operandi adopted by all accused persons. https://t.co/LEy3fle3CE
— ANI (@ANI) 19 March 2019
अधिकारियों के मुताबिक वाड्रा से दिनभर पूछताछ की गई थी. वह सेंट्रल दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के सामने हाजिर हुए थे.
इससे पहले भी कई बार इस मामले को लेकर उनसे पूछताछ हो चुकी है. ईडी ने उन्हें जयपुर में भी एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था.
सनसनी: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के डीब्रीफिंग की प्रक्रिया पूरी