Shehzad Poonawalla On EVM: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की ओर से ईवीएम को लेकर दिए बयान पर हमला किया है. उन्होंने कहा, ''ईवीएम एक बहाना है क्योंकि वे (कांग्रेस) आगामी चुनाव में परिवार को बचाना चाहते हैं. दुर्भाग्य से, कांग्रेस पार्टी सोचती है कि लोग संवैधानिक संस्थानों के प्रति उनकी सशर्त प्रतिबद्धता के बारे में उनसे सवाल नहीं पूछेंगे.


उन्होंने आगे कहा, जब वे कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतते हैं तो  ईवीएम और चुनाव आयोग ठीक रहता है, लेकिन जब उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों या लोकसभा चुनावों में हार दिखाई देती है तो वे परिवार को हार से बचाने के लिए एक बहाना बनाना शुरू कर देते हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी को संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर कोई भरोसा नहीं है..."


मनीष तिवारी ने जताई थी EVM में छेड़छाड़ की आशंका


मनीष तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा था कि, "लोकतंत्र तकनीक के भरोसे छोड़े जाने के मुकाबले काफी कीमती है. सवाल यह नहीं है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है, लेकिन पेपर बैलट पर वापस जाने के लिए काफी वजहें हैं. एक सीधी सी वजह यह है कि एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) असल में है तो मशीन ही और अन्य मशीनों की तरह ही इसके साथ भी छेड़छाड़ की जा सकती है, इसे हैक किया जा सकता है. इसके काम को बाधित किया जा सकता है, इससे खेला जा सकता है.”


2024 के चुनाव बैलट पेपर से कराने की भी मांग 


मनीष तिवारी ने आगे कहा, "मुझे ईवीएम को लेकर भारत के निर्वाचन आयोग का जुनून समझ नहीं आता. यहां तक कि वह देश, जहां पहले ईवीएम यूज किया जाता था, वहां भी अब वापस पेपर बैलट से ही चुनाव होते हैं. इसकी सीधी वजह यही है कि उनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, इसलिए इन हालात में 2024 के चुनाव पेपर बैलट से ही होने चाहिए."


ये भी पढ़ें


India-Canada Tension: कनाडा पीएम ट्रूडो के बेतुके आरोप से बिगड़े रिश्ते, लोकप्रियता गिरी, भारत का अब क्या होगा अगला कदम?