नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ईवीएम को लेकर नए सिरे से विवाद शुरू हो गया है. विपक्षी दलों के नेता ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए छेड़छाड़ की कोशिश का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं ने स्ट्रॉन्ग रूम (जहां वोटिंग के बाद ईवीएम रखे गए हैं) पर निगरानी रखने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की है.
वहीं चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के दावों को खारिज किया है. चुनाव आयोग ने कहा, ''गाजीपुर, चंदौली, डुमरियागंज और झांसी में ईवीएम को लेकर जो आरोप लगाए गए वो सही नहीं हैं. जिन ईवीएम का मतदान में इस्तेमाल हुआ है वो पूरी तरह सुरक्षित हैं.''
गाजीपुर प्रशासन ने भी महागठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी के दावों को खारिज किया है. गाजीपुर प्रशासन ने ट्वीट कर कहा, ''ईवीएम को लेकर आशंकाएं निराधार हैं. ईवीएम 24×7 सीआईएसएफ की सुरक्षा में है. उम्मीदवारों को स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए अपने एजेंटों को रखने की अनुमति दी गई है.'' इस ट्वीट को चुनाव आयोग ने रिट्वीट किया है.
बीजेपी ने भी इसे विपक्ष की हताशा करार दिया. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''ये हार तय देखकर ऐसा कर रहे हैं. मोदी को गाली देते देते अब चुनाव आयोग और ईवीएम को गाली देने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने तो अपना फ़ैसला दे दिया है. प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग ने बहुत अच्छा काम किया है. कांग्रेस और बाकी पार्टियों को कम से कम प्रणब दा की बात सुननी चाहिए.''
गाजीपुर
दरअसल, गाजीपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए देर रात स्ट्रॉन्ग रूम परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए थे. अफजाल का आरोप है कि गाजीपुर लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें आती हैं. हर विधानसभा सीट की ईवीएम पांच अलग-अलग जगहों पर रखी गई हैं. अफजाल की मांग है कि हर स्ट्रॉन्ग रूम के पास दो बीएसपी के कार्यकर्ताओं के लिए पास जारी किया जाए. लेकिन प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है. गाजीपुर सीट पर अफजाल अंसारी का मुकाबला केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से है.
चंदौली
बीएसपी उम्मीदवार अतुल राय के समर्थक और समाजवादी पार्टी-बीएसपी के कार्यकर्ता ईवीएम में गड़बड़ी होने की आशंका को लेकर बड़ी संख्या में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहुंच गए और कुर्सियां लगाकर बैठ गए. सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को हुई, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद एसपी-बीएसपी के नेताओं पर लाठियां भांजकर उनको खदेड़ा.
कन्नौज
कन्नौज में भी सपा नेताओं ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर हंगामा किया. आरोप है कि स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे शाम से बंद हैं जिसके चलते ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने की आशंका बनी हुई है.
हाजीपुर
बिहार के हाजीपुर में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बिजली करीब डेढ़ घंटे तक गुल रही. बिजली गुल होने के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बिजली गुल होने की खबर लगते ही महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम भी मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचते ही उन्होंने फोन पर जिले के डीएम से इस बात की शिकायत की. शिकयत के बाद बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई.
राजनीतिक दलों का दावा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक ऑडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से कहा, ''आपलोग, अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये. यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए.''
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है. ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए.''
आरजेडी ने कहा ''अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास मंडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा. साथ मे सदर BDO भी थे जिनके पास कोई जबाब नहीं है. सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल.''
तेजस्वी यादव ने कहा, ''एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे ख़ारिज करें. हम जीत रहे है. स्ट्रॉन्ग रूम पर कड़ी निगरानी रखे. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.''
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ''झांसी, मेरठ...ग़ाज़ीपुर..चंदौली...सारण..हर जगह मतगणना केंद्रों पर मशीने बदली जा रही है..लेकिन चुनाव आयोग और तथाकथित-मीडिया मोदी के सामने नतमस्तक, आंखों पर पट्टी बांधे घुटनों के बल बैठा है.. जनता ने मोदी के ख़िलाफ़ वोट दिया है उसे मीडिया और चुनाव आयोग मिलकर बदल रहे हैं..''