Lok Sabha Elections 2024: वायरल हुआ ईवीएम से छेड़छाड़ का वीडियो, खड़े हुए सवाल तो चुनाव आयोग ने दिया जवाब
Lok Sabha Elections 2024: ईवीएम और वीवीपैट के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इलेक्शन कमीशन ने इसे झूठा करार दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: ईवीएम और वीवीपैट के साथ छेड़छाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 19 अप्रैल को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उपयोग किए गए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये गुजरात का है. जिसके बाद अब चुनाव आयोग का रिएक्शन सामने आया है. चुनाव आयोग ने इस वीडियो को झूठा और निराधार बताया है.
किसने शेयर किया है वीडियो?
इस वायरल वीडियो को शेनाज नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गुजरात में बड़ी जीत. राज्य के भावनगर सीट के किसी स्ट्रॉन्ग रूम का होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में देखाई दे रहा है कि वीवीपैट मशीन से कुछ लोग पर्ची निकाल रहे हैं. इस वीडियो पर राकेश शर्मा नाम के यूजर ने इलेक्शन कमीशन को टैग करते हुए इस वीडियो की जांच और डिटेल्स की मांग की. लिखा 'फ्री एंड फेयर इलेक्शन' ?
भावनगर डीएम का रिप्लाई
वीडियो सामने आने के बाद भावनगर जिले के डीएम का रिप्लाई आया. भावनगर के डीएम ने जानकारी दी कि इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन के मुताबिक, वोटों की गिनती होने के बाद वीवीपैट स्लिप को वीवीपैट से हटाया गया है और उसे काले पैकेट में सील किया गया है. ताकी वीवीपैट को अगले चुनाव में उपयोग किया जा सके. पूरे प्रोसेस का वीडियो बनाया गया है. इसकी एक कॉपी स्ट्रांग रूम में रखा गया है और एक कॉपी जिला चुनाव अधिकारी के पास है.
A video is shared on social media alleging tampering with #EVM & VVPAT slips in #GE2024
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 23, 2024
Claim is completely #false & baseless. Video is old & it’s a post-counting exercise as per #ECI guidelines.
Already clarified by DEO Bhavnagar on Dec 15, 2022👇https://t.co/ffK3cBMlMe pic.twitter.com/FraRd2v18K
इलेक्शन कमीशन का जवाब
अब इस वीडियो पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का रिएक्शन सामने आया है. इलेक्शन कमीशन ने एक्स पर लिखा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें 2024 के आम चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा है. दावा पूरी तरह से झूठा और निराधार है. वीडियो पुरानी है और मतगणना के बाद का है. इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन के मुताबिक किया जा रहा है. भावनगर जिला चुनाव अधिकारी द्वारा पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया गया है.