Acharya Pramod Krishnam Slams Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण पूरे हो गए हैं. इसी बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतने जा रही है.  इतना ही नहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजद नेता तेजस्वी यादव के भाजपा पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. 


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आएगा और इसके बाद पूरा विपक्ष विभाजित हो जाएगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि तेजस्वी यादव सही हैं, वह केवल एक लाइन गलत बोल गए. तेजस्वी यादव को कहना चाहिए था 'टन-टन-टन टन-टन-तारा', पूरा विपक्ष बंटाधार है. 


तेजस्वी यादव ने भाजपा पर कसा तंज


इसके पहले शुक्रवार को (24 मई) को तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि 4 जून के बाद भारतीय जनता पार्टी गायब होने वाली है. 


आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा भाजपा 7 सीटों पर जीत करेगी दर्ज


तेजस्वी यादव भी लगातार चुनावी प्रचार में लगे हैं और भाजपा को घेरने से कभी नहीं चूकते हैं. कभी कविता गा कर तो कभी फिल्मी अंदाज में ही सही भाजपा पर निशाना तो साधते ही हैं. इस बार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि टन टना टन टन टारा, बीजेपी होगी नौ दो ग्यारह. 


बिहार में 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं 


आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, बिहार में सभी सात चरणों में चुनाव लड़े जाते हैं. 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चौथा सबसे बड़ा है, बिहार भारतीय राजनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. 


26 सीटों पर महागठबंधन लड़ रहा चुनाव


बिहार में विपक्षी महागठबंधन से RJD राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 26 पर चुनाव लड़ेगा. एनडीए के हिस्से के रूप में, भाजपा और जद (यू) क्रमशः 17 और 16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.


यह भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर में अब नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला