हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है. पूर्व सांसद सुशील इंदौरा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सुशील इंदौरा ने अपना डेमोक्रेटिक पार्टी का भी कांग्रेस में विलय करने का फैसला किया. 2016 में सुशील इंदौरा ने अपना डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किया था. इससे पहले सिरसा से एक और पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी भी कांग्रेस में शामिल हो गए.


सुशील इंदौरा 1998 और 1999 में इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर सिरसा से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. 2014 में सिरसा से टिकट नहीं मिलने के बाद इंदौरा ने हरियाणा जनहित कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


दरअसल, अशोक तंवर के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सिरसा से पूर्व सांसद रहे इंदौरा के लिए उम्मीद की एक किरण जागी है. अशोक तंवर पिछले तीन चुनाव से सिरसा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. भविष्य में इंदौरा इस सीट पर अपना दावा ठोंक सकते हैं. इसी तरह चरणजीत रोड़ी भी सिरसा से ही सांसद रहे हैं, इसलिए उन्होंने भी इसी उम्मीद के साथ कांग्रेस ज्वाइन की है.


रोड़ी ने कांग्रेस को बताया विकल्प


चरणजीत रोड़ी ने इनेलो छोड़ने के बाद कहा कि कांग्रेस ही राज्य में विकल्प बन सकती है. पिछले साल जेजेपी के अलग पार्टी बनने के बाद से ही चौटाला के नजदीकि नेता उनका साथ छोड़ रहे हैं. चरणजीत रोड़ी इनेलो नेता अभय चौटाला के करीबी रहे हैं. चरणजीत रोड़ी के जाने से इनेलो को अपने गढ़ सिरसा में बड़ा झटका लगा है.


हरियाणा चुनाव: इनेलो को लगा झटका, पूर्व सांसद चरणजीत कांग्रेस में शामिल हुए


हरियाणा चुनाव: बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व मंत्री संपत्त सिंह, कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ करेंगे प्रचार