नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव परिणाम आज से तीन दिनों बाद 24 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के जीत को लेकर अपने-अपने दावे हैं. कांग्रेस नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. आज उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोग हमारी सभाओं में भारी संख्या में आए, हरियाणा में कांग्रेस की तरफ रुख है.


उन्होंने कहा, ''हर चुनाव में परीक्षा कठिन होती है. प्रजातंत्र है और यहां हार-जीत चलती रहती है. बीजेपी ने जो वायदे किए थे, पिछले पांच सालों में पूरे नहीं किए. लोग हमारी सभाओं में भारी संख्या में आए. हरियाणा में कांग्रेस की तरफ रुख है.'' कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हुड्डा ने कहा, ''चुनाव में दो बड़े फैक्टर हैं. पहला हमारे पास उपलब्धियां हैं और दूसरा लोगों में सरकार से नाराजगी है.''


गढ़ी सांपला किलोई से उम्मीदवार हुड्डा ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा, ''पहला लक्ष्य कांग्रेस की सरकार बनाना, कांग्रेस को बहुमत में लाना है. मुख्यमंत्री पद पर फैसला विधायक दल लेता है. लोगों को कांग्रेस से उम्मीद है.'' हुड्डा ने कहा कि संसद के चुनाव में अलग मुद्दे होते हैं और विधानसभा में अलग. मैंने अनुच्छेद 370 पर अपना रुख साफ किया था और कानून बन चुका है तो इसका अब कोई विरोध नहीं कर सकता है.


वहीं कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में एक बात साफ है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के सुशासन, जिस प्रकार से किसान की फसल को बर्बाद किया गया है और किसान लुटा है. जिस प्रकार से 29 प्रतिशत बेरोजगारी दर रही है, मंदी रही है. लोग आरक्षण आंदोलन में मारे गए, रामपाल और राम रहीम केस में भी लोगों की मौत हुई. लोग इस खट्टर सरकार से उब चुके हैं. हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी का मुकाबला विपक्षी कांग्रेस और जेजेपी के साथ है.


हरियाणा-महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, पढ़ें LIVE अपडेट्स


हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. हरियाणा में कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के 1,169 उम्मीदवार हैं चुनाव लड़ रहे. वर्तमान में राज्य विधानसभा में बीजेपी के 48 सदस्य हैं.


इनेलो से टूटकर बनी दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी लोकसभा में हार के बाद अपनी संभावनाओं में सुधार की उम्मीद कर रही है. बीएसपी, आम आदमी पार्टी, इनेलो-शिअद गठबंधन, स्वराज इंडिया और लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि इनमें से कोई भी सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहा.