Narendra Modi Interview: पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद और पाक पीएम इमरान खान की नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ से कई बड़ी बाते कहीं. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को एक्सपोर्ट करना बंद कर दे फिर सब ठीक हो जाएगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज पड़ोसी देश की हालत ऐसी हो गई है कि दुनिया नहीं जानती कि पाकिस्तान में किससे बात करें.


एबीपी न्यूज़ ने पीएम मोदी से पूछा, ''क्या आपको लगता है कि नवाज शरीफ के मुकाबले में इमरान खान थोड़ा चालाकी से करतारपुर के पूरे मसले को डील कर रहे हैं. अगर पाकिस्तान के साथ संबंध मधुर बनाने हैं तो नवाज शरीफ को टैकल करना आसान था या इमरान खान को टैकल करना आसान है?''

पीएम मोदी ने कहा, ''मेरा काम भारत के हितों की रक्षा करना है. पाकिस्तान चलाना मेरी जिम्मेदारी नहीं है. वो क्या करते हैं क्या नहीं करते हैं. कैसे करते हैं. वो सारी बातें हम पाकिस्तान की जनता पर छोड़ दें.'' उन्होंने कहा, ''अभी तक मैंने दुनिया के कई नेताओं से पूछा है और जो मैंने सुना है और जो मैं अनुभव कर रहा हूं कि एक बहुत बड़ी मुश्किल है दुनिया के लोगों की कि आखिर पाकिस्तान कौन चलाता है. चुनी हुई सरकार चलाती है, सेना चलाती है, आईएसआई चलाती है या जो लोग पाकिस्तान से भागकर विदेशों में बैठे हैं वो चला रहे हैं. इसलिए हर किसी के लिए ये बड़ा चिंता का विषय है कि किससे बात करें.''

PM Modi on ABP: मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया ‘ढकोसला’, कहा- ‘शॉर्टकट ढूंढा, इनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब’

चीन से हमारे मतभेदों को विवादों में बदलने नहीं देंगे- मोदी

आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''बहुत मुश्किल नहीं है. बहुत सिंपल है कि पाकिस्तान आतंकवाद एक्सपोर्ट करना बंद कर दें. तय कर लें कि ये आंतकवाद एक्सपोर्ट नहीं करना है. आतंकवाद बंद हो जाए.'' उन्होंने कहा, ''चीन के साथ हमारे विवाद हैं. चीन के साथ हमारे जमीन के प्रश्न भी हैं. सीमा के प्रश्न हैं. बहुत कुछ है लेकिन आना जाना होता है. मिलना होता है. मीटिगें होती हैं. निवेश होता है. राजनीतिक बातचीत होती है. मुद्दा है तो चर्चा भी होती है और मन बना लिया है कि हम हमारे मतभेदों को विवादों में बदलने नहीं देंगे. मतभेद हैं. विवाद नहीं होने देंगे.. तो इस समझ के साथ चीन और हमारी गाड़ी चल रही है.''

एबीपी न्यूज़ ने पीएम मोदी से पूछा, ‘’पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर पूरा विपक्ष आपसे सबूत मांग रहा है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास या हमारी सेना के पास  पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने के सबूत हैं. क्या कभी वक्त आने पर वो सबूत दिखाए जाएंगे?’’

पीएम मोदी ने कहा, ''पहली बात है कि सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान ने दुनिया को स्वयं ट्वीट करके दिया है. हमने तो कोई दावा नहीं किया था. हम तो अपना काम करके चुप बैठे थे. पाकिस्तान ने कहा कि आए हमको मारा. ये किया. फिर उन्हीं के लोगों ने वहां से बयान दिया. इस सारे में कितने मरे, कितने नहीं मरे,  मरे कि नहीं मरे. ये जिसको विवाद करना है करते रहें. अगर हमने सेना पर कुछ किया होता या नागरिकों पर कुछ किया होता तो पाकिस्तान दुनियाभर में चिल्लाकर भारत को बदनाम कर देता. तो हमारी रणनीति ये थी कि हम गैर सैनिक एक्टिविटी करेंगे और जनता का कोई नुकसान ना हो इसका ध्यान रखेंगे. ये पहला हमारा मूलभूत सिद्धांत था और हम टार्गेट आंतकवाद को ही करेंगे.''

PM Modi On ABP: 60 महीनों के कामकाज़ पर बोले मोदी- जनता में जगी नई उम्मीद, ‘कुछ नहीं होने वाला’ रवैया बदला

हिंदुस्तान के कुछ लोग पाकिस्तान को पसंद आए ऐसी भाषा बोल रहे हैं- मोदी

पीएम मोदी ने आगे बताया, ''हमने रिसर्च किया. कहां क्या करना चाहिए. सब तय किया और एयरफोर्स ने जो करना था, अपना बहुत सफलतापूर्वक काम किया. अब इसको स्वीकार करने में पाकिस्तान की दिक्कत ये है कि इसका मतलब उसको स्वीकार करना पड़ेगा कि उस जगह पर आतंकवादी गतिविधि चलती थी. आज जो दुनिया को पाकिस्तान नकारता रहा है कि हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है वो ढकोसला खुल जाता. इसलिए किसी भी हालत में पाकिस्तान को इसको दबाए रखना है. मैं हैरान हूं कि हिंदुस्तान के लोग क्यों ये पाकिस्तान को पसंद आए ऐसी भाषा बोल रहे हैं. चिंता का विषय वो है.''

वीडियो देखें-