ABP Exit Poll: एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 5 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में 00 सीटें जाने का अनुमान है. आंकड़े से इस बात का साफ पता चल रहा है कि राज्य में बीजेपी को साल 2014 के मुकाबले बड़ा नुकसान हो रहा है. बीजेपी को 4 सीटों का नुकसान हो रहा है, जबकि कांग्रेस को 4 सीटों का फायदा हो रहा है.
राज्य में कितनी सीटें
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीट हैं जबकि राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
पिछली लोकसभा के नतीजे क्या रहे थे
पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 में से 10 सीटों पर कब्जा किया था. राज्य की 1 सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.
पिछली विधानसभा के नतीजे क्या रहे थे
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की. इस चुनाव में कांग्रेस को 68 सीटें मिली. जबकि सत्ताधारी बीजेपी इस चुनाव में केवल 15 सीटें ही ला पाई. मायावती और जोगी के गठबंधन को सात सीटें मिली थी.
2014 में वोट प्रतिशत क्या रहे थे
बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में 49.7 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को 39.1 प्रतिशत वोट मिले थे.
यह भी देखें