Lok Sabha Election 2019: देशभर में 17वीं लोकसभा चुनने के लिए सातों चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 तारीख को नतीजों की घोषणा से चार दिन पहले एबीपी न्यूज-नीलसन दिल्ली की सभी सातों सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. एबीपी न्यूज के एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में BJP की झोली में 05 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस को 01 सीटे मिल सकती है, जबकि AAP के खाते में 01 सीटें जाने का अनुमान है.


एग्जिट पोल के मुताबकि बीजेपी को 2014 के मुकाबले दो सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट का फायदा होता दिख रहा है.


कितनी सीटें हैं


दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं तो वहीं विधानसभा की 70 सीटें हैं. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का करिश्मा देखने को मिला था. आम आदमी पार्टी ने 2015 में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी महज 3 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई.


2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का असर दिल्ली में भी देखने को मिला था. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कब्जा किया था. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी.


वोट प्रतिशत क्या रहा था


लोकसभा चुनाव 2014 में दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर 46.40 प्रतिशत था. वहीं, कांग्रेस का 15.10 प्रतिशत था. आम आदमी पार्टी की वोट शेयर लोकसभा चुनाव में 32.90 प्रतिशत रहा था. वहीं विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 54.3 प्रतिशत रहा था. बीजेपी का 32.2 और कांग्रेस का 9.7 प्रतिशत वोट शेयर रहा था.