Lok Sabha Election 2019: 17वें लोकसभा चुनाव में सातों चरण की मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग 23 मई को 17वीं लोकसभा के नतीजों की घोषणा करेगा. नतीजों की घोषणा से ठीक चार दिन पहले एबीपी न्यूज-नीलसन गुजरात की 26 सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को गुजरात में मामूली सा नुकसान हो रहा है और वह 24 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिलेगी.
2014 के मुकाबले बीजेपी को दो सीटों का नुकसान हो रहा है, क्योंकि वह 26 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. वहीं कांग्रेस को जिस जीत की उम्मीद थी वो मिलती नहीं दिख रही है.
राज्य में कितनी सीटें
गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं जबकि विधानसभा की राज्य में 182 सीटें हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य गुजरात में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटें जीती थी. कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब था और वह खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाई.
लेकिन साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जमीन खिसकती हुई दिखी. राज्य में बीजेपी की सरकार तो बनी लेकिन उसकी सीटें पिछले चुनाव से काफी घट गई. बीजेपी को राज्य में 99 सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटें, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी.
वोट प्रतिशत क्या रहे थे
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को गुजरात में 59.1 प्रतिशत वोट मिला था जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 32.9 रहा था. जबकि इस चुनाव में अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिले थे.
विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 49.1 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस 41.4 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों को 4.3 प्रतिशत वोट मिला था.