Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए देशभर में सातों चरण की वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 मई को चुनाव आयोग 17वें लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान करेगा. नतीजों से ठीक चार दिन पहले एबीपी न्यूज-नीलसन हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 07 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 03 सीटें जा सकती हैं.


आंकड़े से साफ पता चल रहा है कि बीजेपी एक बार फिर हरियाणा में अपना प्रदर्शन दोहराने में कामयाब होती दिख रही है.  बीजेपी को 2014 के मुकाबले हरियाणा में एक भी सीट का नुकसान नहीं हो रहा है, जबकि कांग्रेस को दो सीटों का फायदा हो सकता है.


राज्य में कितनी सीटें


लोकसभा सीटों की बात करें तो हरियाणा में 10 लोकसभा की सीटें हैं. वहीं विधानसभा की राज्य में 90 सीटं हैं. साल 2014 के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को राज्य में 10 में से 7 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2 सीटों पर आईएनएलडी को जीत मिली थी. कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली थी.


पिछली विधानसभा के नतीजे क्या रहे थे


हरियाणा की 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में साल 2014 में बीजेपी को सबसे ज्यादा 47 सीट मिली थी. इंडियन नेशनल लोक दल को 19 सीटें मिली थी. कांग्रेस को 15 सीट, हरियाणा जनहित कांग्रेस 2, बीएसपी और शिरोमणि अकाली दल को 1-1 सीट और निर्दलीय को 5 सीटें मिली थी.


वोट प्रतिशत क्या था


बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में 34.7 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 24.4 फीसदी वोट शेयर के साथ इनेलो दूसरे नंबर पर थी. वहीं कांग्रेस को 22.9 फीसदी वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थी.