ABP Exit Poll: हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत सकती है बीजेपी
Himachal pradesh Exit Poll 2019: एबीपी न्यूज़–नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से सभी सीटें बीजेपी जीतती हुई दिख रही है.
Exit Poll 2019 Himachal Pradesh: लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान खत्म हो गया है. अब सभी को 23 मई का इंतजार है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़–नीलसन ने एग्जिट पोल जारी किया किया है. एबीपी न्यूज़–नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को सभी 04 सीटें मिलती हुई दिख रही है. कांग्रेस की झोली में इस बार भी 00 आ रही हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े का मतलब साफ है कि बीजेपी पिछली बार का प्रदर्शन दोहराती हुई दिख रही है. वहीं कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में असफल दिख रही है.
एबीपी न्यूज़–नीलसन ने एग्जिट पोल
बीजेपी-4
कांग्रेस -0
साल 2014 में क्या रहे थे नतीजे
पिछले लोकसभा के नतीजे में राज्य की सभी चार सीटें बीजेपी ने जीती थी. कांग्रेस राज्य में शुन्य पर सिमट गई थी. बता दें कि हिमाचल में मंडी, कांगरा, हमीरपुर और शिमला चार लोकसभा सीट हैं.
सात चरणों में हुआ इस बार लोकसभा चुनाव
11 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरण में हुए और सातवें चरण के साथ आज लोकसभा चुनाव पूरा हो गया है. चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई. आज आखिरी चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई है. इस तरह कुल मिलाकर 542 सीटों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है.