ABP Exit Poll Jammu Kashmir : लोकतंत्र का महापर्व खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने इस बात का एलान किया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 542 संसदीय क्षेत्रों में आज चुनाव पूरा हो गया है. पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के बाकी भागों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. अब देश और सभी राजनीतिक दलों को 23 मई का इंतजार है जब चुनाव के नतीजे आएंगे.
23 मई को नतीजे आएं इससे पहले हम आपको मूड ऑफ द नेशन बताने जा रहे हैं. एबीपी न्यूज़–नीलसन एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर राज्य की 6 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 02, कांग्रेस को 00, पीडीपी को 02, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 02 सीटें मिलती हुई दिख रही है.
बीजेपी-2
कांग्रेस-0
पीडीपी-2
नेशनल कॉन्फ्रेंस-2
एबीपी न्यूज़–नीलसन एग्जिट पोल से साफ है कि राज्य में बीजेपी को 01 सीटों का नुकसान हुआ है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार राज्य में पीडीपी को भी 01 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं राज्य में कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में असफल रही.
पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे
जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीटें हैं. साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में 3 और जम्मू-क्श्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 3 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को राज्य में 0 सीटें मिली थी.