नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज पूरे जोश और उत्साह से वोटिंग हुई और 288 सीटों पर कुल 3, 237 उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. प्रदेश में विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना महागठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन बीच है. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने एग्ज़िट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा.


एबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी वाले प्रदेश महाराष्ट्र में जनता एक बार फिर बीजेपी शिवसेना गठबंधन पर भरोसा जताने जा रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस दोबारा सीएम बन सकते हैं. कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को एक बार महाराष्ट्र की जनता नकारती नजर आ रही है.


महाराष्ट्र में किसे कितने प्रतिशत वोट ? सीट कुल - 288

बीजेपी+ : 45%
कांग्रेस + : 36%
अन्य- : 19%

महाराष्ट्र में किसे कितनी सीट ? कुल सीट- 288
बीजेपी+ : 210
कांग्रेस + : 63
अन्य- :15

महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीट ? कुल - 288
बीजेपी- 140
शिवसेना- 70
कांग्रेस- 31
एनसीपी- 32
अन्य-15

कितनी सीट पर कौन सी पार्टी लड़ रही है चुनाव?
प्रदेश में बीजेपी 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं जो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर चुनाव लड़ रहे हैं. सहयोगी शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 101 सीटों पर, सीपीआई ने 16, सीपीएम ने आठ, बसपा ने 262 सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.


क्या रहे थे साल 2014 के नतीजे
साल 2014 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहां बता दें कि शिवसेना और बीजेपी ने चुनाव अलग-अलग लड़ा था लेकिन नतीजों के बाद गठबंधन में आ गए थे और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे. वहीं, कांग्रेस 41 सीटों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी रही थी. 2014 में कांग्रेस और एनसीपी ने भी अलग-अलग चुनाव लड़ा था. इस बार बीजेपी, शिवसेना के साथ तो वहीं कांग्रेस एनसीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.


यह वीडियो भी देखें