Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए देशभर में सातों चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 मई को नतीजों की घोषणा होने से पहले यूपी न्यूज देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र की 48 सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना को 34 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस-एनसीपी 14 सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं.


एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि राज्य में एनडीए को साल 2014 के मुकाबले 8 सीटों का नुकसान हो रहा है लेकिन यह नुकसान ज्यादा नहीं है.  कांग्रेस राज्य में अच्छा प्रदर्सन करती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को 8 सीटों का फायदा हो रहा है.


राज्य में कितनी सीटें


महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. वहीं विधानसभा की राज्य में 288 सीटें हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर साल 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 123 सीटें मिली थी. वहीं बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना को 63 सीटें मिली थी. कांग्रेस 42 सीटों के साथ तीसरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीटें मिली थी. अन्य के खाते में 19 सीटें गई थी.


पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे


लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी राज्य में 24 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 23 पर जीत दर्ज की थी. वहीं सहयोगी शिवसेना ने 18 सीट दर्ज की थी. इसके अलावा एनसीपी को 4, कांग्रेस को 2 और स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिला था.


वोट प्रतिशत क्या थे


बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2014 में 27.3 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, शिवसेना को 19.4 प्रतिशत मत मिले थे. वहीं कांग्रेस को 18.1 प्रतिशत वोट मिले थे.