ABP Exit Poll: पूर्वोत्तर में BJP का शानदार प्रदर्शन, जीत सकती है 13 सीटें
Northeast Exit Polls 2019: पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 14, मणिपुर में 2, मेघालय में 2, मिजोरम में 1, नागालैंड में 1 और त्रिपुरा में 2 सीटें हैं.
ABP Exit Poll: एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक पूर्वोत्तर की 25 लोकसभा सीटों में से BJP की झोली में 13 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में 6 सीटें गई हैं. एग्जिट पोल से जाहिर है कि पूर्वोत्तर में बीजेपी को बड़ा फायदा हो रहा है.
पूर्वोत्तर भारत में कितनी सीटें पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 14, मणिपुर में 2, मेघालय में 2, मिजोरम में 1, नागालैंड में 1 और त्रिपुरा में 2 सीटें हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों में से 1-1 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं असम की 14 लोकसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी जीती थी. कांग्रेस और एआईयूडीएफ को 3-3 सीटें मिली थी. वहीं असम से साल 2014 में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी जीता था. अरुणाचल और असम के बाद मणिपुर की बात करें तो मणिपुर की 2 लोकसभा सीटों में से साल 2014 में मणिपुर राज्य कांग्रेस पार्टी को एक सीट और कांग्रेस पार्टी को एक सीट मिली थी.
मेघालय की 2 सीटों में कांग्रेस 1 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 अन्य सीट मिली थी. वहीं मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट कांग्रेस ने जीती थी. नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट नागा पीपल्स फ्रंट ने जीती थी. पूर्वोत्तर के सातवें राज्य त्रिपुरा की बात करें तो यहां 2 लोकसभा सीट है और दोनों ही सीटें कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने जीती थी.
विधानसभा चुनाव के नतीजे
1-अरुणाचल प्रदेश- कुल सीट-60
कांग्रेस-42 बीजेपी-11 पीपीए-5 निर्दलीय-2
2-असम- 126
बीजेपी-60 असम गण परिषद-14 बोडालैंड पीपल्स फ्रंट-12 कांग्रेस-26 एआईयूडीफ-13 निर्दलीय-1
3-मणिपुर-60
कांग्रेस-28 बीजेपी-21 एनपीएफ-4 एनपीपी-4
4-मेघालय-60
कांग्रेस-21 एनपीपी-19 यूडीपी-6 बीजेपी-2 पीडीएफ-4 एसएफपीडीएफ-2 एनसीपी-1 केएचएनएएम-1 निर्दलीय-1
5-मिजोरम-40
मिजो नेशनल फ्रंट-26 कांग्रेस-5 जोरम पीपुल्स फ्रंट- 8 बीजेपी-1
6- नागालैंड-60
एनपीएफ-26 एनडीपीपी-18 बीजेपी-12 एनपीपी-2 जेडीयू-1 निर्दलीय-1
7- त्रिपुरा-60
बीजेपी-36 सीपीएम-16 आईपीएफटी-8
यह भी देखें