Lok Sabha Election 2019: एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी सेंध लगाती नजर आ रही है. बीजेपी को नौ सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की सीटें कम हो रही है और आंकड़ा 12 पर पहुंच गया है. एक्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को आठ सीटों का फायदा हो रहा है तो वहीं बीजेडी को आठ सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. कांग्रेस का खाता इस बार भी नहीं खुलता दिखाई पड़ रहा है. इस राज्य में चार चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे. लोकसभा चुनाव के साथ साथ राज्य की 147 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी हुए हैं.
2014 में लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने जीती 20 सीटें
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को बुरी तरह से हरा दिया था. राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेडी को 20 सीटों पर जीत मिली, जबकि 1 सीट बीजेपी के खाते में गई. मुख्य विरोधी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई थी.
2014 में विधानसभा चुनाव में बीजेडी को मिली थी भारी जीत
ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटें हैं. 2009 के मुकाबले बीजेडी ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 14 सीटें ज्यादा जीतीं और विधानसभा में कुल 117 कुर्सियां हासिल कर ली. वहीं मुख्य विरोधी पार्टी कांग्रेस की स्थिति 2014 के चुनाव में पहले से भी खराब हो गई. कांग्रेस को इस चुनाव में 11 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा और उसके सिर्फ 16 उम्मीदवार ही चुनाव जीतने में कामयाब हो पाए. बीजेपी ने इस चुनाव में पहले से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, पार्टी ने अपने खाते में कुल 10 सीटें डाल ली. वहीं 2 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा समता क्रांति दल और सीपीएम भी एक-एक सीट जीतने में कामयाब हुए.