Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए देशभर में सातों चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नतीजों से चार दिन पहले एबीपी न्यूज-नीलसन राजस्थान की 25 सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. राजस्थान में बीजेपी को 2014 के मुकाबले नुकसान तो हो रहा है, लेकिन वह 19 सीटों पर जीत दर्ज सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें आ सकती है.


2014 के मुकाबले बीजेपी को 6 सीटों का नुकसान हो रहा है, क्योंकि वह सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. वहीं कांग्रेस को 6 सीट का फायदा मिल रहा है.


कांग्रेस की हुई वापसी


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ है. 2013 में बीजेपी के हाथों राज्य की सत्ता गांवने वाली अशोक गहलोत की सरकार की सत्ता में वापसी हो चुकी है. वहीं वसुंधरा राजे बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी का रास्ता नहीं बना पाई.


दिसंबर 2018 में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को 200 में से 100 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सत्ताधारी बीजेपी 90 सीटों के नुकसान के साथ 73 सीटों पर ही सिमट गई. 2018 के चुनाव में बीएसपी भी 6 सीटें जीतने में कामयाब हुई. वहीं 21 सीट अन्य के खाते में गई.


हालांकि वोट शेयर के मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. 100 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को 39.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी के खाते में 38.8 फीसदी वोट आए.


2014 में बीजेपी का क्लिन स्वीप


2014 में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बुरी हार का सामना करना पड़ा था. मोदी लहर के लहर 2009 में राज्य की 20 लोकसभा सीट जीतने वाली कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली और सभी 25 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई.