नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अवध रीजन में भी मोदी मैजिक फेल होता हुआ दिख रहा है. अवध रीजन की 23 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 7 सीटों पर सिमट रही है. महागठबंधन को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. अवध रीजन में कांग्रेस ने 2 सीटों के साथ खाता खोल लिया है. यूपी में इस क्षेत्र में पिछले चुनाव में एनडीए को भारी सफलता हाथ लगी थी.


एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक अवध के इलाके में भी महागठबंधन का झंडा फहरा सकता है. एनडीए और यूपीए यहां गठबंधन से काफी पीछे नजर आ रहे हैं. एनडीए महागठबंधन से पिछड़ता देख रहा है.


अवध
लोकसभा सीट- 23
(मुख्य सीट- लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद)


बीजेपी- 7
कांग्रेस-2
महागठबंधन- बीएसपी-8, एसपी-6