नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सियासी रण के नतीजे सात चरणों के चुनाव के बाद ईवीएम में कैद हो चुके हैं. वोटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड रीजन की 4 सीटों में से गठबंधन को 3 और बीजेपी को 1 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी.

बुंदेलखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें
गठबंधन को 3
बीजेपी को 1

सारी सीटों पर आए एग्जिट पोल पर नजर डालें तो यूपी की 80 में से 56 सीटें महागठबंधन को मिल रही हैं. जबकि 2014 में 71 सीटें जीतने वाली बीजेपी महज 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में 2 सीटें ही आती दिख रही हैं.

पिछली लोकसभा के नतीजे क्या रहे थे?
2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने एतिहासिक जी दर्ज की थी. राज्य की 80 में से 73 सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमाया था. इसमें से 71 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी और अपना दल 2 सीटों पर विजयी हुआ था. समाजवादी पार्टी यूपी में 5 सीटों पर जीती थी. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में अमेठी और रायबरेली की 2 सीटें आई थीं. 2014 के चुनाव में यूपी में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था.

एग्जिट पोल 

मध्य यूपी-बुंदेलखंड
लोकसभा सीट- 4
(मुख्य सीट-इलाहाबाद, कानपुर, मैनपुरी, झांसी)
बीजेपी- 1
कांग्रेस-0
महागठबंधन- बीएसपी-1, एसपी-2