नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का आज आखिरी चरण का मतदान पूरा हो गया. अब बारी चुनाव ते नतीजों की है जो 23 मई 2019 को आने वाला है. किसकी नैया पार लगेगी ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा. हालांकि, नतीजों से कुछ दिन पहले एग्जिट पोल ने साफ संकेत दिए हैं कि पश्चिमी उत्तर में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा.

भारतीय राजनीति को लेकर एक बात ये कही जाती है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है और ये बड़ी हकीकत भी है. लोकसभा सीटों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियासत में जिस पार्टी का झंडा बुलंद होता है, उसकी गूंज दिल्ली में तक सुनी जाती है और जो एग्जिट पोल के आंकड़े आ रहे हैं उसके मुताबिक महागठबंधन बड़ी जीत हासिल कर सकती है.

पश्चिम यूपी
लोकसभा सीट - 27
बीएसपी- 11

एसपी- 09

आरएलडी- 02

बीजेपी- 06

कांग्रेस-0

महागठबंधन- 21 (बीएसपी- 10 सपा- 9 आरएलडी- 2)

आपको बता दें 2014 में पश्चिमी यूपी की 27 सीटों में 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा.