#ABPExitPoll2019: उत्तराखंड में बीजेपी को मिलेंगी 4 सीटें, कांग्रेस के खाते में जा सकती है एक सीट
Exit Poll 2019: 2014 के मुकाबले 2019 में बीजेपी को एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है.
![#ABPExitPoll2019: उत्तराखंड में बीजेपी को मिलेंगी 4 सीटें, कांग्रेस के खाते में जा सकती है एक सीट Exit Poll 2019 Uttrakhand four seats for BJP, one for congress #ABPExitPoll2019: उत्तराखंड में बीजेपी को मिलेंगी 4 सीटें, कांग्रेस के खाते में जा सकती है एक सीट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/19190126/EP-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए देशभर में सातों चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 मई को नतीजों की घोषणा होने से पहले यूपी एबीपी न्यूज उत्तराखंड की पाचों सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 2014 के मुकाबले एक सीट का नुकसान हो सकता है और वह 4 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस एक सीट पर सिमट सकती है. 2014 में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.
2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे
राज्य में विधानसभा की 70 सीटें हैं और 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार अंदाज में सत्ता में वापसी की थी. बीजेपी को राज्य की 70 में से 57 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 11 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. 2 सीटें अन्य के खाते में गई थीं.
वोट शेयर के मामले में भी बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे रही. बीजेपी को 46.5 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 33.5 फीसदी वोट आए थे.
2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी क्लिन स्वीप करने में कामयाब हुई थी. मोदी लहर में बीजेपी ने राज्य की सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस राज्य में खाता भी नहीं खोल पाई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)