नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सियासी रण के नतीजे सात चरणों के चुनाव के बाद ईवीएम में कैद हो चुके हैं. ये नतीजे 23 मई को जनता के सामने आएंगे लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ और नीलसन ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा. एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर दीदी यानी ममता बनर्जी का जादू कायम है. एक बार फिर टीएमसी अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा रही है. हालांकि पिछली बार के मुकाबले बीजेपी उसको कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है.


एग्जिट पोल के मुताबिक टीएमसी को 24 सीटें, बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 02 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक लेफ्ट के खाली हाथ रहने की उम्मीद है. एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि राज्य में टीएमसी को साल 2014 के मुकाबले 10 सीटों का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को 14 सीटों का फायदा हो रहा है, जबकि कांग्रेस को सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है.


कितनी सीटें हैं?
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें है. इस लिहाज से सत्ता की कुर्सी पर पहुंचने के लिए यह राज्य काफी महत्वपूर्ण है. बंगाल में विधानसभा सीटों की बाते करें तो 294 सीटें है. लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में सारी देश की पूरी राजनीति पश्चिम बंगाल आसपास की केंद्रित हो गई थी. पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच का टकराव लगातार सुर्खियों में बना रहा. ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर बयानों तीर चले, ममता बनर्जी ने तो पीएम पर हमला करते हुए यह कह दिया या तो आप अपने आरोपों के सबूत दें नहीं तो आपको जेल तक ले जाएंगे.


पिछले लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था?
पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल में ममता बनर्जी का जादू चला था, उनकी पार्टी टीएमसी ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कभी बंगाल की सत्ता पर शीर्ष पर रही कम्यूनिस्ट पार्टी को 2 सीटें ही मिली थी. वहीं राज्य में बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली थी.


पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे?
विधानसभा चुनाव में भी सबसे ज्यादा सीट भी टीएमसी को ही मिली थीं. उसने राज्य की 294 सीटों में से 211 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया था. वहीं कांग्रेस के खाते में 44, सीपीआईएम को 26, बीजेपी को 3, एआईएफबी को 2, आरएसपी को 3, गोर्का जनमुक्ति मोर्ता को 3 और सीपीआई और निर्दलीय को 1-1 सीट मिला था.


वोट प्रतिशत क्या रहे थे?
लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का वोट प्रतिशत 39.05 प्रतिशत रहा था. क्मयूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को 29.71 प्रतिशत वोट मिला था. बीजेपी को 17.02 और कांग्रेस को 9.58 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 44.91 प्रतिशत, सीपीआईएम को 19.75 प्रतिशत, कांग्रेस को 12.25 प्रतिशत और बीजेपी को 10.16% वोट मिले थे.