ABP C Voter Exit Poll: पंजाब, उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एग्जिट पोल अब आ गए हैं. ABP C Voter Exit Poll के अनुसार पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) को झटका लग सकता है और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सत्ता पर काबिज हो सकती है. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) की जगह कांग्रेस सत्ता में आ सकती है. वहीं सबसे बड़े चुनावी राज्य यूपी की बात करें तो यहां बीजेपी सत्ता में दोबारा आ सकती है लेकिन सीटें कम होने का अनुमान है.


पूरे यूपी की बात करें बीजेपी के 228 से 244, सपा को 132 से 148, बसपा को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती है. वोट शेयर के संदर्भ में बीजेपी को 41, सपा 34, बसपा 16, कांग्रेस 5 और अन्य के हिस्सा में 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


पहले और दूसरे चरण में क्या हो सकता है?
एग्जिट पोल के अनुसार पहले चरण की कुल 58 सीटों में बीजेपी को 28 से 32 सपा को 23-27 कांग्रेस को 0-1 बसपा को 2-4 अन्य को 1 सीट मिल सकती हैं वहीं वोट पर्सेंट की बात करें तो बीजेपी को 43 सपा को 32 कांग्रेस को 5 बसपा को 17 अन्य को 3 फीसदी वोट मिल सकता है.


इसके अलावा दूसरे चरण में  9 जिलों की 55 सीटों में बीजेपी को 39 सपा को 42 कांग्रेस को 2 बसपा को 13 अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है. इस चरण में सीटों की बात करें तो बीजेपी को 23 से 27 सपा को 26-30 कांग्रेस को 0-1 बसपा को 1-3 अन्य को 1 सीट मिल सकती है.


तीसरे,  चौथे और पांचवें चरण में यह हो सकता है हाल!
तीसरे चरण की बात करें तो  बीजेपी को 38 से 42 सपा को 16-20 कांग्रेस को 0-1 बसपा को 0-2 अन्य को 0- 1 सीट मिल सकती है. एग्जिट पोल के अनुसार चौथे चरण में बीजेपी को 41 से 45 सपा को 12-16 कांग्रेस को 0-1 बसपा को 1-3 अन्य को 0- 1 सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें तो चौथे चरण में बीजेपी 40 को सपा को 33  कांग्रेस को 6 बसपा को 18  और अन्य को 3 फीसदी वोट मिल सकता है.


एग्जिट पोल के अनुसार पांचवें चरण में बीजेपी को 39 से 43 सपा को 14-18 कांग्रेस को 1-3 बसपा को 0-1 अन्य को 1- 3 सीट मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक पांचवें चरण बीजेपी 40 को सपा को 31  कांग्रेस को 8 बसपा को 15  और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है.


छठें और सातवें चरण में कैसी होगी सपा की स्थिति?
छठें चरण की बात करें तो  बीजेपी को 39 सपा को 33  कांग्रेस को 5 बसपा को 19  और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है. इस चरण में बीजेपी को 28 से 32 सपा को 18-22 कांग्रेस को 2-4 बसपा को 3-5 अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.


सातवें चरण में बीजेपी को 40 सपा को 33  कांग्रेस को 5 बसपा को 18  और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं सीट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 25 से 29 सपा को 17-21 कांग्रेस को 0-2 बसपा को 4-6 अन्य को 1-3 सीट मिल सकती है.


क्या कहते हैं उत्तराखंड के आंकड़े?
ABP C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 41 फीसदी , कांग्रेस  को 39 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकता है. 


उत्तराखंड में सीटों की बात करें तो  बीजेपी को 26-32, कांग्रेस  को 32-38, आप को 0-2 और अन्य के हिस्से में 3-7 सीटें आ सकती हैं. साल 2017 के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 56 कांग्रेस को 11 और 3 सीटें अन्य के खाते में आईं थीं.


पंजाब में क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
वहीं पंजाब की बात करें तो एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 20 से 26 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस के हिस्से में 22 से 28 सीटें आ सकती हैं. बीजेपी के हिस्से में 7 से 13 सीटें और अन्य के खाते में 1 से 5 सीटों का अनुमान है.


यह भी पढ़ें:


UP Exit Poll Result: सपा के हिस्से आ सकता है इंतजार, यूपी में फिर एक बार बीजेपी सरकार!


UP Exit Polls Result 2022 Live: यूपी में घट सकती हैं बीजेपी की सीटें, फिर से एक बार योगी सरकार!