(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर, राजस्थान और एमपी में कांटे की टक्कर, मिजोरम में भी बढ़ेगा कद!
Election: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले आए एग्जिट पोल ने लोगों को हैरान कर दिया है. अब रिजल्ट का इंतजार है.
What is Poll of Polls: तेलंगाना में गुरुवार (30 नवंबर) को वोटिंग संपन्न होने के बाद से एग्जिट पोल का दौर शुरू हुआ. तमाम एग्जिट पोल जारी किए गए और जीत-हार के दावेदारों के बारे में बताया गया. अधिकतर एग्जिट पोल में जहां राजस्थान और मध्य प्रदेश में कड़ी टक्कर के बीच बीजेपी को बढ़त की बात कही गई है, तो वहीं कांग्रेस को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में जीत का दावेदार कहा जा रहा है.
सभी एग्जिट पोल को मिलाकर देखें तो कांग्रेस तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में ओवरऑल आगे नजर आ रही है. इन दोनों जगह में वह आसानी से सरकार बना सकती है. वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुकाबला कड़ा है, लेकिन बीजेपी को थोड़ी बढ़त बताई गई है और वह यहां आगे निकल सकती है. मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं.
1. तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. यहां बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत है. यहां इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 31-47 सीटें दी गईं हैं. बीजेपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस को 62-80 सीटें मिलने की बात कही है, तो बीआरएस को 24-42 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 2-12 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने कांग्रेस को 58-68 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 46-56 सीटें दी गईं हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने यहां कांग्रेस को 60-70 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 37-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
2. मध्य प्रदेश का समीकरण
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं और बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 140-162 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 140-159 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 70-89 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 139-163 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 62-86 सीटें मिलने की बात कही है. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने बीजेपी को 118-130 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 97-107 सीटें दी हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने बीजेपी को 105-117 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 109-125 सीटें दी हैं.
3. राजस्थान में बीजेपी आगे!
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं, लेकिन एक प्रत्याशी की मौत की वजह से यहां 199 सीटों पर ही मतदान हुआ. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 86-106 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 80-90 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 94-104 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 77-101 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 89-113 सीटें मिलने की बात कही है. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने बीजेपी को 115-130 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 65-75 सीटें दी हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने बीजेपी को 108-128 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 56-72 सीटें दी हैं.
4. छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस के आसार!
90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस एक बार फिर से सरकार बनाती दिख रही है. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 30-40 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 46-56 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 25-41 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 59-65 सीटें मिलने की बात कही है. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने बीजेपी को 34-42 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 44-52 सीटें दी हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने बीजेपी को 32-40 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 48-56 सीटें दी हैं.
5. मिजोरम में कांग्रेस
मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि जेडपीएम को 28-35 सीटों पर जीत मिल सकती है. यहां कांग्रेस को 2-4 सीट मिल सकती है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एमएनएफ को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि जेडपीएम को 12-16 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस को 8-10 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने एमएनएफ को 17-22 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि जेडपीएम को 7-12 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस को 7-10 सीटें मिल सकती हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने एमएनएफ को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि जेडपीएम को 10-14 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस को 9-12 सीटें मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें