Exit Poll 2024: 'BJP को अखंड भारत से 700 सीटें', लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर संजय सिंह का तंज
Delhi Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. जिसको लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को एग्जिट पोल के नतीजों में अखंड भारत से 700 सीटे मिलने का तंज कसा है.
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज किया है. संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को अखंड भारत से 700 सीटें. भारत में 200, पाकिस्तान- 100, अफगानिस्तान- 70, बांग्लादेश- 70, श्रीलंका- 50, भूटान- 50, नेपाल- 50, थाईलैंड- 50, इंडोनेशिया- 30 और ईरान- 30.
इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस बार 220 से भी कम सीटें मिलने वाली है. केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन अपने दम पर मज़बूत सरकार बना रहा है.
इंडिया गठबंधन ने बैठक के बाद किया बड़ा दावा
वहीं लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण खत्म होने के बाद नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की 295 से ज्यादा सीटें आने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा 2024 का चुनाव हमने पूरी ताकत के साथ लड़ा है. इसके चुनावों के सकारात्मक नतीजे पर हमें भरोसा है. इसके साथ ही खरगे ने इंडिया गठबंधन के अपने कार्यकर्ताओं को फॉर्म 17 सी के बारे में भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव का प्रमाण पत्र उन्हें नहीं मिल जाता तब तक वे मतगणना हॉल के बाहर न निकले. इस बैठक में कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, झामुमो, भाकपा, माकपा शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी के नेता शामिल हुए. बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजें घोषित होने है.
यह भी पढ़ें: Delhi Exit Poll 2024: दिल्ली में क्या इंडिया गठबंधन का खुलेगा खाता? इस एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा