Assembly Results Impact On Parliament Election: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पहले से एक टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इन राज्यों में से चार का चुनाव परिणाम रविवार (3 दिसंबर) यानी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को आ जाएंगे. पहले मिजोरम के नतीजे भी इसी दिन आने थे, लेकिन शुक्रवार को चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी कि पू्र्वोतर के इस राज्य के नतीजे सोमवार 4 दिसंबर को जारी होंगे.
इसके पहले गुरुवार (30 नवंबर) को तेलंगाना में आखिरी चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर होती दिख रही है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त है. मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के आंकड़े जारी किए गए हैं.
बीजेपी को बढ़त के आसार
हालांकि इन एग्जिट पोल में सीटवार आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसकी बदौलत 2024 के लोकसभा चुनाव का कमोबेश अनुमान लगाया जा रहा है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक 2018 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को मैच करें तो इस बार भी बीजेपी के को ही बढ़त मिलने के आसार हैं. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि इसकी क्या खास वजह है.
2018 में कांग्रेस से बिछड़ने के बावजूद लोकसभा में बाजी मार गई थी बीजेपी
साल 2018 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जिनकी सरकार 2020 में गिर गई. 2018 में राजस्थान में अशोक गहलोत कांग्रेस के सीएम बने. 2018 में छत्तीसगढ़ में भी सरकार कांग्रेस की बनी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने. 2018 में तेलंगाना में बीआरएस जीती थी और मिजोरम में कांग्रेस की हार के साथ पूर्वोत्तर से देश की सबसे बड़ी पुरानी पार्टी की विदाई हो गई थी.
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकाबले खराब प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी ने 5 महीने के भीतर 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 28, राजस्थान की सभी 25 और छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा में 9 लोकसभा सीटें जीतीं. 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ एक सीट जीत पाई. हालांकि 5 महीने के भीतर 2019 लोकसभा चुनाव में 17 में से 4 लोकसभा सीट तेलंगाना में बीजेपी की झोली में गईं. इस लिहाज से अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों से 2024 का अनुमान लगाए तो बीजेपी को 2018 में कांग्रेस से पिछड़ने वाले राज्यों में भी बढ़त मिली है. ऐसे में लोकसभा में पार्टी की सेहत पर बहुत अधिक असर पड़ने वाला नहीं है.
ओबीसी वोट शेयर में भी बीजेपी आगे
इस बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ ओबीसी मतदाताओं के बीच माहौल बनाने की कोशिश हुई. एससी एसटी में भी बीजेपी को बाहर करने के लिए विपक्ष ने पूरा जोर लगाया. बावजूद इसके ओबीसी वोट में बीजेपी का वोट शेयर घटता नहीं बल्कि बढ़ता नजर आ रहा है. राजस्थान का एग्जिट पोल कहता है कि ओबीसी के किसी भी वर्ग में बीजेपी को कांग्रेस पीछे नहीं कर पाई. ओबीसी के ज्यादातर वर्ग में बीजेपी का वोट शेयर घटा नहीं बल्कि बढ़ा ही है. ओबीसी के अलग-अलग वर्ग में कांग्रेस से 4 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक की बढ़त बीजेपी पाई है.
वहीं छत्तीसगढ़ में भी ओबीसी के हर वर्ग ने बीजेपी को ही ज्यादा वोट किया है. छत्तीसगढ़ में ओबीसी के हर वर्ग में बीजेपी का वोट कांग्रेस से 7 फीसदी से लेकर 31 फीसदी तक की बढ़त बना रखी है. मध्य प्रदेश में भी यही आंकड़े हैं.
महिला, किसान, युवा और गरीब तबका भी बीजेपी के साथ
मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल कहता है कि मजदूर वर्ग का सबसे ज्यादा 48 फीसदी वोट बीजेपी पा सकती है. राजस्थान में मजदूर वर्ग का सबसे ज्यादा 49 फीसदी वोट लेकर बीजेपी आगे है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 42 फीसदी वोट लेकर कांग्रेस से आगे रह सकती है. यानी गरीबों का वोट लेने में तीन बड़े राज्यों में बीजेपी आगे है.
एग्जिट पोल में महिला वोटर्स और देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा परिवार किसानों के हैं. चुनावी एग्जिट पोल कहता है कि मध्य प्रदेश में 44 फीसदी किसान बीजेपी के साथ हैं. कांग्रेस के साथ 43 फीसदी. राजस्थान में बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा वोट दे रहे हैं, कांग्रेस पीछे है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को किसानों का वोट ज्यादा मिल सकता है लेकिन बीजेपी का वोट किसानों में 8 फीसदी तक बढ़ रहा है. तेलंगाना में कांग्रेस किसान वोट लेने में सबसे आगे है. दूसरे नंपर पर केसीआर की पार्टी और तीसरे नंबर पर बीजेपी है.
महिलाओं के वोट की बात करें तो केवल तेलंगाना को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी है. युवा वर्ग की भी पहली पसंद एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी ही है. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के तमाम कोशिशें के बावजूद बीजेपी को पछाड़ना आसान नहीं होने वाला.
ये भी पढ़ें :Exit Poll 2023: 'पांचों राज्य में कांग्रेस बनाएगी सरकार', एग्जिट पोल के नतीजों के बीच केसी वेणुगोपाल का दावा