एग्जिट पोल का पोल: जानिए- सभी एग्जिट पोल की जुबानी, सभी पांच राज्यों में कौन मारेगा बाज़ी
Poll Of Exit Polls: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना चुनाव समाप्त हो गए हैं.आइए देखते हैं मध्य प्रदेश में किस सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है.
Assembly Election Poll Of Exit Polls: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव समाप्त हो गए हैं. अब अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल में रिजल्ट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किस सर्वे में किसकी सरकार बनने का दावा किया गया है. 7 अलग-अलग एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में किसी चैनल ने बीजेपी को तो किसी कांग्रेस को सत्ता सौंपी है. मध्य प्रदेश को लेकर सभी एग्जिट बंटे हुए हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ में सभी चैनल एक मत नहीं हैं. राजस्थान की भी स्थिति इससे अलग नहीं है, किसी सर्वे में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो किसी दूसरे सर्वे में कांग्रेस आगे दिख रही है.
आइए देखते हैं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में किस सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है.
मध्य प्रदेश के नतीजों का अनुमान
लोकनीति-CSDS
बीजेपी-94 कांग्रेस-126 अन्य-10
रिपब्लिक टीवी-जन की बात
बीजेपी- 108-128 कांग्रेस- 95-115 बीएसपी-0 अन्य-7टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स सर्वे
बीजेपी-126 कांग्रेस-89 बीएसपी-6 अन्य-9इंडिया न्यूज़ एसपी-नेता
बीजेपी-106 कांग्रेस-112 बीएसपी-0 अन्य-12
इंडिया टुडे-एक्सिस माय एग्जिट पोल का अनुमान
बीजेपी-102-120 कांग्रेस-104-122 बीएसपी-1-3 अन्य-3-8
न्यूज़ नेशन
बीजेपी-108-112 कांग्रेस-105-109 बीएसपी-0 अन्य-11-15
न्यूज़ 24-पेस मीडिया
बीजेपी-98-108 कांग्रेस-110-120 बीएसपी-0 अन्य-10-14
छत्तीसगढ़ के नतीजों का अनुमानलोकनीति-CSDS (एबीपी न्यूज़)
बीजेपी-52 कांग्रेस-35 अन्य-3
रिपब्लिक-सी वोटर बीजेपी- 35-43 कांग्रेस- 40-50 बीएसपी-3-7 अन्य-0
इंडिया टुडे-एक्सिस माय एग्जिट पोल का अनुमान
बीजेपी- 21-31 कांग्रेस- 55-65 बीएसपी-4-8 अन्य-0
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स सर्वे बीजेपी-46 कांग्रेस-35 बीएसपी-7 अन्य-2
इंडिया टीवी
बीजेपी-42-50 कांग्रेस-32-38 बीएसपी-6-8 अन्य-1-3
न्यूज़ नेशन
बीजेपी-38-42 कांग्रेस-40-44 बीएसपी-4-8 अन्य-0-4
न्यूज़ 24-पेस मीडिया
बीजेपी-36-42 कांग्रेस-45-51 बीएसपी-0 अन्य-4-8
राजस्थान के नतीजों का अनुमान
लोकनीति-CSDS (एबीपी न्यूज़) कांग्रेस-101 बीजेपी-83 अन्य-15
इंडिया टुडे-एक्सिस माय एग्जिट पोल का अनुमान
बीजेपी-55-72 कांग्रेस-119-141 बीएसपी-0 अन्य-4-11
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स सर्वे बीजेपी-85 कांग्रेस-105 बीएसपी-2 अन्य-4-7
न्यूज़ नेशन
बीजेपी-89-93 कांग्रेस-99-103 बीएसपी-0 अन्य-5-9
ज़ी राजस्थान
बीजेपी-80 कांग्रेस-110 बीएसपी-0 अन्य-9
इंडिया टीवी
बीजेपी-80-90 कांग्रेस-100-110 बीएसपी-1-3 अन्य-6-8
न्यूज़ 24-पेस मीडिया
बीजेपी-70-80 कांग्रेस-110-120 बीएसपी-0 अन्य-5-15
तेलंगाना के नतीजों का अनुमान टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स सर्वे टीआरएस- 66 कांग्रेस-37 बीजेपी-7 अन्य-9 इंडिया टुडे-एक्सिस माय एग्जिट पोल टीआरएस- 89-91 कांग्रेस-21-33 बीजेपी-1-3 अन्य-4-7 न्यूज़ एक्स-नेता टीआरएस- 57 कांग्रेस-46 बीजेपी-6 अन्य-10 रिपब्लिक -सी वोटर टीआरएस-48-60 कांग्रेस- 47-59 बीजेपी-5 अन्य-1-13 रिपब्लिक टीवी-जन की बात टीआरएस-50-65 कांग्रेस-38-52 बीजेपी-4-7 अन्य-9-14 मिजोरम के नतीजों का अनुमान रिपब्लिक-सी वोटर बीजेपी-0 कांग्रेस-14-18 एमएनएफ-16-20 अन्य-3-10 टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स बीजेपी-0 कांग्रेस-16 एमएनएफ-18 अन्य-6