Exit Poll Result 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. हरियाणा में ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. जबकि जम्मू कश्मीर में हंग असेंबली की स्थिति बनती दिख रही है. 

पोल ऑफ पोल्स में हरियाणा के नतीजे

पोल ऑफ पोल्स के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को 25 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 55 सीटें, जेजेपी गठबंधन को एक सीट, आईएएलडी गठबंधन को 3 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है. अगर ऐसा होता है राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.

पार्टी सीट
बीजेपी 25
कांग्रेस+ 55
जेजेपी+ 1
आईएनएलडी+ 3
अन्य 6

पोल ऑफ पोल्स में जम्मू कश्मीर के नतीजे

पोल ऑफ पोल्स में जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है. जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर बीजेपी को 26 सीटें, कांग्रेस और एनसी गठबंधन को 43 सीटें, पीडीपी को 8 सीटें और अन्य को 13 सीटें मिल सकती है.

पार्टी सीटें
बीजेपी 26
कांग्रेस+नेशनल कॉन्फ्रेंस 43
पीडीपी 8
अन्य 13
   

एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. अधिकतर एग्जिट पोल में पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की बल्ले-बल्ले होती हुई नजर आ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान होने का अनुमान है. हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है.

एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बीजेपी को हरियाणा में एंटी इंकमबेंसी का सामना करना पड़ा है. हालांकि आठ अक्टूबर 2024 को चुनाव आयोग दोनों राज्यों के आंकड़े जारी करेगा. हरियाणा में करीब एक महीने तक चले विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद शनिवार (5 अक्टूबर 2024) को लोगों ने मतदान किया. एग्जिट पोल की मानें तो जेजेपी पार्टी का भी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 

ये भी पढ़ें : हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उतारे थे AAP ने उम्मीदवार, जानें एग्जिट पोल में कैसा रहा हाल?