Exit Poll Results 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग आठ दिंसबर को घोषित करेगा. हालांकि कल आए एग्जिट पोल में तस्वीर कुछ हद तक साफ हो गई है. अधिकतर एग्जिट पोल में राज्य में बीजेपी की सरकार बन रही है. हालांकि सीटों के मामले में कांग्रेस ज्यादा पीछे नहीं है. एक एग्जिट पोल ऐसा भी है जहां कांग्रेस और बीजेपी को बराबर सीटें मिल रही हैं. यानी हिमाचल का चुनावी मुकाबरा ड्रा है. 


हिमाचल प्रदेश में किस एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी को बराबर सीटें


न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस की हिमाचल में बराबर सीटें हैं. कांग्रेस और बीजेपी को न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में 33-33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को इस एग्जिट पोल में 0 सीटें मिल रही हैं. इसका साफ मतलब है कि अन्य के खाते में जो सीटें जाएंगी वो सरकार बनाने में अहम भूमिका बना सकती हैं. हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें हैं और राज्य में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है.


इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को राहत


आज तक एक्सिस माय इंडिय के एग्जिट पोल के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिलती दिख रही हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी की हालात यहां बेहद खराब बताई जा रही है. आप का हिमाचल में खाता खुलता नहीं दिख रहा है. अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.