हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार (5 अक्टूबर, 2024) को एग्जिट पोल भी आ गए हैं. हरियाणा की 90 सीटों पर एक ही फेज में मतदान हुआ था. शाम 6 बजे तक वोटिंग के बार एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए. यहां मुख्यरूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. एक तरफ हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में हैं. वहीं, कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है.


बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय समेत कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटें जीतना जरूरी है. आज हम आपके सामने फलौदी सट्टा बाजार, एग्जिट पोल और राजनीतिक विशलेषक योगेंद्र यादव ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से किस पार्टी के लिए कितनी सीटों की भविष्यवाणी की है.


फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी
सट्टा बाजार से जुड़ी वेबसाइट Diamondexch99.com के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो सकती है. सट्टा बाजार की भविष्यवाणी है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में 57 से 59 सीटें जा सकती हैं, जबकि बीजेपी को 22 से 24 सीटों पर जीत मिल सकती है. 


हरियाणा चुनाव 2024 पर फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar Haryana Chunav 2024 Prediction)-
कुल सीटें- 90
कांग्रेस- 57 से 59 सीटें
बीजेपी- 22 से 24 सीटें


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पर योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर योगेंद्र यादव ने भी कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि इस वक्त हरियाणा में या तो कांग्रेस की हवा है या कांग्रेस की आंधी है या कांग्रेस की सुनामी है क्योंकि इस बार अन्य दल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वैसे हरियाणा के विधानसभा चुनावों में लोकल पार्टी का कुछ न कुछ वोट रहता है. इस बार सीधे बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर है और अन्य दलों के खाते में 10 सीटें भी जाती नहीं दिख रही हैं. योगेंद्र यादव ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर में कांग्रेस आगे है. मुझे लगता है कि चुनाव के परिणाम के बारे में रुचि सिर्फ यही है कि कांग्रेस का बहुमत कैसा होगा, साधारण बहुमत होगा, भारी बहुमत होगा या प्रचंड बहुमत होगा.'


एग्जिट पोल के नतीजे में हरियाणा चुनाव 2024 में किसको कितनी सीटें-
ध्रुव एग्जिट पोल
बीजेपी- 27
कांग्रेस- 57
अन्य- 6


मैट्रिज एग्जिट पोल
बीजेपी- 18-24
कांग्रेस- 55-62
अन्य- 2-8
INLD+- 3-6

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल
बीजेपी- 15-29
कांग्रेस- 44-54
JJP+- 0-1
INLD+- 1-5
AAP- 0-1
अन्य- 4-9


पीपल्स पल्स एग्जिट पोल
बीजेपी- 20-32
कांग्रेस- 49-61
JJP+- 0-1
INLD+- 2-3
AAP- 0
अन्य- 3-5


 


यह भी पढ़ें:-
हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? क्या कह रहा फलोदी सट्टा बाजार; जानें किस पर सबसे ज्यादा दांव